STD 11 की तूफानी बल्लेबाजी के सामने रॉयल चैलेंजर्स जगदलपुर टीम हुई ढेर
● टूर्नामेंट का अब तक सबसे बड़ा स्कोर 158 रन का STD 11 की टीम ने खड़ा किया
● नाबाद 97 रनों की पारी अजित कश्यप ने खेली
जगदलपुर : शनिवार को गांधी मैदान में मोदी कप 2024 के अंतर्गत 3 मैच खेले गए। पहला मैच मैनचेस्टर विरुद्ध बस्तर टाईगर 11 के मध्य पहला मैच खेला गया,जिसमे मैनचेस्टर ने 57 रन से यह मैच जीत लिया।
दूसरा मैच STD 11 विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स जगदलपुर के बीच हुआ ,यह मैच काफी रोमांचक रहा,STD 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार टूर्नामेंट के अब तक 158 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, रनों का चेस करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स जगदलपुर की टीम STD 11 के आँधी गेंदबाजी के सामने उड़ गई, 49 रन पर STD 11 ने दूसरी टीम को ऑल आऊट कर दिया। STD 11 के अजित कश्यप ने शानदार नाबाद 97 रनों की पारी मात्र 34 गेंद में खेली जिसमे छः छक्का व 11 चौका शामिल थे। वही टीम के शुभम बेसरा ने 2 ओवर में 5 रन दे कर 4 विकेट झटका।
तीसरा मैच कृष्णा मोबाइल विरुद्ध इनविजिबल टीम के मध्य खेला गया जिसमें इनविजिबल टीम ने 62 रनों से जीत दर्ज की।