मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के बस्तर प्रवास पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भेंट कर चुनावी घोषणा पत्र मोदी की गारंटी को पूर्ण करने अनुरोध पत्र सौंपा : गजेन्द्र श्रीवास्तव
जगदलपुर। 2 जनवरी को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के बस्तर प्रवास पर स्थानीय टाउन हॉल में एक कार्यक्रम के बाद छ. ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग जगदलपुर ने मुख्यमंत्री से भेंट कर नव वर्ष में प्रदेश के कर्मचारियों के लिए चुनावी घोषणा पत्र (मोदी की गारंटी) को पूर्ण करने हेतु अनुरोध पत्र सौंपा।
छ. ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की गत विधानसभा चुनाव 2024 में प्रदेश के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों जिसमें, केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने और वर्ष 2019 से महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करना, प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देना, अवकाश नगदीकरण का लाभ 300 दिन करना, केंद्रीय कर्मचारियों की भांति गृह भाड़ाभत्ता आदि मांगों को सरकार बनते ही पूर्ण करने की बात घोषणा पत्र (मोदी की गारंटी) में की गई थी । किंतु ,अभी तक कर्मचारियों की मांगों के लिए की गई घोषणा पत्र में किसी भी मांग को सरकार ने पूर्ण नहीं किया है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने फेडरेशन की मांगों को गंभीरता से सुनकर ज्ञापन को लेकर कहा कि शीघ्र ही कर्मचारियों से किए गए वादों को पूर्ण किया जाएगा।