ग्राम गम्हरी / माकड़ी के ग्राम पंचायत ओंडरी में सात दिवसीय विशेष एन एस एस शिविर का हुआ शुभारंभ
गम्हरी / माकड़ी : कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत ओंडरी में शुक्रवार 22 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम पंचायत ओण्डरी विकासखंड माकड़ी जिला कोंडागांव में "स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा" के थीम को लेकर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है शुभारंभ में मुख्य अतिथि सियाराम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत ओण्डरी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी सहदेव सिदार के द्वारा शिविर के बारे में बताया की शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा की भूमिका, नशा मुक्ति निरोग हम कैसे रहें अपने गांव मोहल्ले को सफाई कैसे रखें छोटे-छोटे बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाएं आयुर्वेदिक चिकित्सीय शिविर का आयोजन पोषण आहार शिविर का आयोजन पूरे गांव का सर्वे किया जाएगा तथा सार्वजनिक अस्पताल ,पंचायत भवन,मंदिर, तालाब की सौंदरीकरण साफ-सफाई की जावेगी शिविर के साथ साथ प्रतिदिन योगा, प्राणायाम , व्यायाम अभ्यास पतंजलि प्रशिक्षक लच्छिदंर पोयाम कराया जा रहा है सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत ,नृत्य,नाटक , एकांकी आदि शिक्षाप्रद कार्यक्रम दिखाया जाएगा।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि एन एस एस लोगों को जागरूकता प्रदान करने का एक बड़ा माध्यम है इस शिविर से निश्चित रूप से हमारे गांव को लाभ मिलेगा हम पूरे ग्रामवासी शिविरार्थियों का सहयोग प्रदान करेंगे और कंधे से कंधे मिलाकर इस स्वच्छता अभियान में सब भाग लेंगे।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास.उप सरपंच दशरथ मरकाम पूर्व सरपंच घासीराम मरकाम माता पुजारी, सोंनधर मरकाम, ग्राम गायता फुल सिंह मरकाम , ग्राम पटेल सोनेर मरकाम, ध्रुवा महादेव मरकाम , दासु राम मरकाम, मावली पुजारी मन्नुराम मरकाम, उड़ान कीड़ा के अध्यक्ष अनिल मांडवी,रामचंद्र मांडवी पूर्व सरपंच सामबती मांडवी पूर्व सरपंच, मायावती मरकाम जगत मरकाम, रूपधर सोरी बलिराम सोरी,लक्ष्मी राम सोरी जयलु राम सोरी, धनसिया सोरी एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।