डेस्क : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, सूरजपुर जिले में खेल शिक्षक के पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। यहां करीब 7 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीद्वार नियत तिथि तक कलेक्टर और जिला मिशन संचालक सूरजपुर के पते पर भेज सकते हैं।
जिला प्रशासन की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक जिले के पीएमश्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती जिले के अलग-अलग स्कूलों में होगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को निश्चित और एकमुश्त मानदेय दस हजार रूपये प्रति माह की दर सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों की नियुक्ति मार्च 2025 तक रहेगी।
चाहिए ये योग्यता
शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन डिग्री (बीपीएड) या योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।
शारीरिक शिक्षा या योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभवी होने पर प्राथमिकता दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही इन पदों के लिए पात्र होंगे।
आवेदक की आयु 21 साल से 35 साल के बीच निर्धारित है। इसमें शासन के नियमानुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जायेगी।
अपने आवेदन पत्र में रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र अटैच करना अनिवार्य है।