राजनांदगांव। राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय में संविधान को न मानने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के चलते एक युवक अपने और अपने परिवार के लिए इच्छा मृत्यु मांगने पहुंच गया।
जिले के घुमका तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उपरवाह में ग्राम के कुछ प्रमुख लोगों के द्वारा मिलकर फागूराम साहू और उसके पूरे परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया कर दिया गया है। मामले को लेकर कार्रवाई नहीं होने के चलते कानून को धता बताने वाले लोगों के हौसले बुलंद है।
एक सादे कागज में अपने साथ अपने परिवार की मौत के फरमान की इच्छा लिखकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे 26 वर्षीय रितेश कुमार साहू ने कहा कि उनके पिता फागूराम साहू ने गांव में ही अपने पूर्वजों की भूमि पर पक्का मकान बनवाया हुआ है और मकान के मुहाने पोर्च बनवाया है। इस पोर्च को तोड़ने को लेकर गांव के कुछ प्रमुख लोगों के द्वारा उनके पिता पर दबाव दिया गया, लेकिन जब उन्होंने पोर्च नहीं तोड़ा तो उनके परिवार का गांव में हुक्का-पानी बंद कर दिया गया। पीड़ित ने कहा कि इससे पहले भी गांव के उन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की जा चुकी है लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई कुछ नहीं हुई।