धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर पिकअप पलटने से मजदूर हादसे का शिकार हो गए हैं। पिकअप में सवार लगभग 20 मजदूर इस दौरान घायल हुए हैं। हादसे के बाद इन सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है। बताया जा रहा है कि खेत में काम करने के लिए ये सभी मजदूर दूसरे गांव जा रहे थे।
तभी यह हादसा हुआ है। जानकारी एक मुताबिक पूरी घटना धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र की है। जब मजदूर खेती के काम करने के लिए पिकअप में कोर्रा गांव से मासूल गांव जाने के लिए निकले हुए थे। तभी मजदूरों से भारी पिकअप अनियंत्रित होकर रास्ते में पलट गई।