CG Train Cancelled : बढ़ती गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 27 ट्रेनें कैंसिल, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट.....

बिलासपुर। बढ़ती गर्मी के बीच रेलयात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने रद्द की है। जिसमें पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेने शामिल है। इससे पहले भारतीय रेलवे ने 7 दिनों के भीतर ही दो बार ट्रेने रद्द किया था। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 27 ट्रनों को रद्द कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य 20 अप्रैल 2024 को रात 9 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 9 घंटे का नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा. जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है। 

रद्द होने वाली गाडियां:-

 

6sxrgo

(1) गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(2) गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(3) गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(4) गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(5) गाड़ी संख्या 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(6) गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(7) गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(8) गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(09) गाड़ी संख्या 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(10) गाड़ी संख्या 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(11) गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(12) गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(13) गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(14) गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(15) गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(16) गाड़ी संख्या 08267 रायपुर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(17) गाड़ी संख्या 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 21 अप्रैल, 2024 को
रद्द रहेगी.

(18) गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी.

(19) गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- टाटानगर मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को
रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होने वाली गाड़ियां
(1) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल 2024 को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बिलासपुर -गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी.

(2) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

(3) गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल 2024 को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग- रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.

(4) गाड़ी संख्या 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल 2024 को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

(5) गाड़ी संख्या 08834 ताड़ोकी- रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल 2024 को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग – रायपुर के मध्य रद्द रहेगी.

(6) गाड़ी संख्या 08833 रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दिनांक 20 अप्रैल 2024 को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

(7) गाड़ी संख्या 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल 2024 को बेलसोंडा में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बेलसोंडा – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

(8) गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग विशाखापट्टनम एक्सप्रेस दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल 2024 को दुर्ग के स्थान पर बेलसोंडा से रवाना की जाएगी यह गाड़ी दुर्ग-बेलसोंडा के मध्य रद्द रहेगी.



ezgif-com-animated-gif-maker-3

 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
02/May/2024

CG- जज प्रमोशन BREAKING : हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश...इतने सिविल जजों की हुई पदोन्नति, देखें आदेश.....

02/May/2024

राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य मे रामनामी समाज ने किया धन्यवाद सभा का आयोजन,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल।

02/May/2024

CG ब्रेकिंग : 47 अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, यहां लापरवाही बरतने पर अपर कलेक्टर ने थमाया नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला.....

02/May/2024

अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करने वाला चढा पंडरिया पुलिस के हत्थे।

02/May/2024

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने वनांचल क्षेत्र के गांवो का किया निरीक्षण... मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के दिये निर्देश...