माकड़ी में हुआ विकासखंड स्तर बस्तर ओलंपिक का उद्घाटन
हरवेल / माकड़ी : कोंडागांव जिले के विकासखंड मुख्यालय माकडी में बस्तर ओलंपिक का उद्घाटन 9 नवम्बर शनिवार को जनपद अध्यक्ष मोती बाई नेताम उपाध्यक्ष गौतम साहू ने किया गया। उद्घाटन के अवसर पर वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जीवन में खेल के महत्त्व को बताते हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने उदबोधन धिन में में बताया कि खेल से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता हैं।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मोती बाई नेताम उपाध्यक्ष गौतम साहू जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल जिला पंचायत सदस्य रमिला ब्रह्मा मरकाम जनपद सदस्य के साथ ही सरपंच माकड़ी हेमलाल वट्टी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों गजेन्द्र धूरड ऋषि नागवंशी समेत कई स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि ने शिरकत की।