Chhattisgarh Former minister car accident, Fortuner car hit hard by speeding truck
कोंडागांव (Kondagaon Road Accident News)। बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी (Former minister Vikram Usendi) की कार का एक्सीडेंट (car accident) हो गया. पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी बाल बाल बच गए. बीजेपी के पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार (High speed truck hit Fortuner car hard) दी है. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं बीजेपी नेता इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित है. घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर किया गया है. घटना में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होेने के साथ ही कार का पिछला ग्लास पूरी तरह से चकानाचूर हो गया है. (Chhattisgarh Former minister car accident, Fortuner car hit hard by speeding truck)
बीजेपी की बैठक आहुत की गयी थी. इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होने पहुंचे हुए थे. बैठक में पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी भी शामिल होने पहुंचे हुए थे. बैठक समाप्त होने के बाद विक्रम उसेंडी सक्रिट हाउस जाने के लिए अपनी फॉर्च्यूनर कार से रवाना हुए थे. रास्ते में NH 30 पर पूर्व मंत्री की कार पहुंची ही थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. (Chhattisgarh Former minister car accident, Fortuner car hit hard by speeding truck)
इस घटना में जहां पूर्व मंत्री बाल बाल बच गये. वही उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी कोंडागांव पहुंचे थे. यहां पर पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, विधायकों की बैठक हो रही थी. जिसमे पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी भी पहुंचे थे. बैठक खत्म होने के बाद विक्रम उसेंडी सर्किट हाउस के लिए निकले थे. इस दौरान कोंडागांव के चावरा स्कूल के पास एनएच-30 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने विक्रम उसेंडी की कार को पीछे से टक्कर मार दी. (Chhattisgarh Former minister car accident, Fortuner car hit hard by speeding truck)