Chhattisgarh Job Alert
रायगढ़ 27 अप्रैल 2022। प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 अप्रैल को है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 29 अप्रैल 2022 प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। (Chhattisgarh Job Alert)
प्लेसमेंट कैम्प में मे.एचडीएफसी सेल्स प्रा.लि.रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के लिए 4 पद तथा मे.चैतन्य इंडिया फाइनेंस प्रा.लि.इंदिरा नगर टिकरापारा रायगढ़ में कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव में 30 पद, अस्टिटेंट ब्रांच मैनेजर के लिए 20 पद, ब्रांच मैनेजर में 20 पद एवं एच.आर.के लिए 5 पद रिक्त है। (Chhattisgarh Job Alert)
इच्छुक आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है। (Chhattisgarh Job Alert)