मरवाही//वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बरौर में किया जा रहा है चतुर्थ दिवस पर प्रातः प्रभात फेरी के साथ दिन का शुभारंभ हुआ। परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने चिंनगीटोला, केवटान टोला, बाजार टोला, स्कूल टोला, में सफाई किए, चौक के पास सड़क में समतलीकरण, मंदिर की सफाई पुताई, सोखता गड्ढे की सफाई, मरम्मत किया गया। आज 10 दिसंबर 2024 को पूरे विश्व में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है, इसी तारतम्य में सात दिवसीय शिविर के बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत मानवाधिकार एवं नशा मुक्ति पर चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें आज के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग बिलासपुर संभाग अध्यक्ष जयलाल पंत ने बताया कि संविधान ने जन जन को प्रगति की अवसर प्रदान करने और उनकी गरिमा बनाएं रखने सभी नागरिको को मौलिक अधिकार प्रदान किए है। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि इनका संरक्षण करते हुए देश के विकास में योगदान दे। नशा उन्मूलन पर डॉ नीरज खरे ने देश के युवा वर्ग को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दिया इन्होंने बताया कि नशा हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है, सभी युवा नशा से दूर रहे। कार्यक्रम में सुधीर जैन प्राचार्य सुरेंद्र पांडेय व्यवहार न्यायालय मरवाही विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ,महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.ददन सिंह,सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराधा शुक्ला रंजीत सिंह पैकरा,पूर्व स्वयंसेवक आशीष श्रीवास,सूरज यादव,स्वयंसेवक,विद्यालय स्टॉफ,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चैन सिंह ने कार्यक्रम अधिकारी उत्तम चंद्राकर के मार्गशन में किया।