रायपुर 23 दिसंबर 2024।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं। मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है। यह अवॉर्ड दोस्ती की निशानी के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शासकों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है। इससे पहले यह पुरस्कार बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है।
इधर प्रधानमंत्री को मिले इस सम्मान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल साइट पर पोस्ट किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने पर लिखा है कि हम सभी देशवासियों के लिए गर्व का पल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘The Order of Mubarak Al Kabeer’ से विभूषित किया गया है।
यह सम्मान प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और दूरदृष्टि पर वैश्विक विश्वास का प्रतीक है, जो अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की मजबूती के साथ-साथ विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव का साक्षी है।”एक भारत-श्रेष्ठ भारत” को इंगित करता यह सम्मान 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। मोदी जी के नेतृत्व में यही है नए दौर का नया भारत।