Comedian Bharti Singh shares first photo of her newborn son
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने बेबी संग पहली तस्वीर शेयर कर दी है। भारती फोटो में अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। अपने बेटे को गोद में लेकर उसे प्यार से सीने से लगाने पर एक मां को जो सुकून मिलता है, उसकी झलक भारती के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। तस्वीर में भारती को देखकर लग रहा है कि वो इस पल में ही कहीं खो गई हैं। तस्वीर में भले ही भारती के लिटिल मंचकिन का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन फैंस भारती के बेबी की झलक पाकर ही खुशी से झूम रहे हैं। (Comedian Bharti Singh shares first photo of her newborn son, calls him her ‘life line’)
भारती पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं, जबकि उनका लिलिट प्रिंस व्हाइट क्लोथ में लिपटा हुआ है। भारती ने अभी बेटे का चेहरा रिवील तो नहीं किया। हालांकि, कॉमेडियन के बेटे की एक झलक देखना ही फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है। बेटे संग अपनी पहली फोटो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- life line❤️❤️❤️❤️। भारती की इस एडोरेबल पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं और नन्हे मंचकिन को खूब सारी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं। (Comedian Bharti Singh shares first photo of her newborn son, calls him her ‘life line’)
गौहर खान ने कमेंट किया- आपके लिए बहुत खुश हूं। ईश्वर आपके परिवार को आशीर्वाद दे। निशा रावल ने कमेंट किया- Awwwww! डियर भारती, आपको और नन्हे बेबी को ढेर सारी ब्लेसिंग्स। भारती सिंह अपने प्रेग्नेंसी फेज में सुपर एक्टिव रही हैं। उन्होंने डिलीवरी के एक दिन पहले तक जमकर काम किया है। अपने बेबी को बर्थ देने के कुछ दिन बाद ही भारती काम पर वापस लौट आईं। (Comedian Bharti Singh shares first photo of her newborn son, calls him her ‘life line’)