लखनपुर सितेश सिरदार :–सरगुजा प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में निश्चय निरामय छत्तीसगढ़ के तहत 100 दिवसीय जांच उपचार अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत समूचे जिले में कुष्ठ रोग से पीड़ितों की पहचान कर जांच व उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी0 एस0 मार्को एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ0 पी0 प्रसाद द्वारा निश्चय निरामय छत्तीसगढ़ के 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान की समीक्षा की गई।इस कार्यक्रम के तहत मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग सहित वृद्धजनों में होने वाली बीमारियों की जांच मैदानी स्वास्थ्य अमले मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर पहचान करने के साथ उपचार किया जा रहा है।यह अभियान विगत 07 दिसंबर से शुरू हुई है जो आगामी 23 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। मितानिनो द्वारा घर घर जाकर संभावित लक्षण वाले सदस्यों की जांच कर रहे है। मितानिनों को टीबी, कुष्ठ के मरीज की पहचान करने प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है। इस अभियान के तहत ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में मितानिनों तथा स्वास्थ्य अमला ने लोगों के जांच किये।