Dal-Bhat-Bhujiya Made in Foreign Style :
नया भारत डेस्क : आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कभी डांस करने वाले तो कभी लड़ाई झगड़े वाले या फिर वीडियो वायरल की वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। इसमें हम तेजी से वायरल हो रहे खाने-पीने के उन वीडियोज को देखते हैं, जिनमें बिहार का स्थानीय खाना जैसे लिथी चोखा, पंजाब की मक्के दी रोटी और दक्षिण भारत का इडली-सांभर और वड़ा देखने को मिलता है. (Dal-Bhat-Bhujiya Made in Foreign Style)
बता दे इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह खाने की प्लेट का वीडियो है अब क्या है इस वीडियो की खासियत आई है आपको बताते हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे वीडियो पर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में ब्लॉगर में सरसों की तेल में आलू के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उसे फ्री किया और देसी मसाले डालें इसके साथ ही उसने दाल में तड़का लगाने के लिए जरा प्याज और लहसुन को हल्का बना और मजेदार स्टाइल में तड़का भी लगाया। (Dal-Bhat-Bhujiya Made in Foreign Style)
खाना बना लेने के बाद उसने एक थाली में चावल दाल और आलू की भुजिया पड़ोसी जिस थाली में प्याज और हरी मिर्च भी रखी हुई थी। यह खाना देखने में काफी ज्यादा लग रहा था इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक भी कर रहे हैं। (Dal-Bhat-Bhujiya Made in Foreign Style)
बता दे कि वायरल वीडियो में यूजर ने इस पर मजेदार कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा अगर इसके साथ ही एक पापड़ ले लेते तो मजा आ जाता वहीं दूसरी यूज़र ने लिखा अगली बार लिट्टी चोखा भी जरूर बनाना, इसके बाद एक और यूजर ने लिखा कि अब आप झारखंडी व्यंजन कब बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो वही एक दूसरे योजना दिखाइए दाल भात भुजिया है यह सबसे अच्छा बिहारी भोजन है। अब इस खान की प्लेट को देखने के बाद यूजर्स कई सारे कमेंट कर रहे हैं और इस वीडियो को ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।