Comedy Actor Seshu Passed Away : होली की खुशियों के बीच फिल्म जगत से एक दुखद और चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। फिल्म जगत के दिग्गज हास्य कलाकार का निधन हो गया है। दिग्गज हास्य अभिनेता के निधन की खबर सामने आते ही पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
दरअसल, तमिल फिल्मों के जाने-माने हास्य अभिनेता सेशु का मंगलवार को निधन हो गया। सेशु तमिल फिल्मों के बेहद लोकप्रिय अभिनेता थे। जानकारी के मुताबिक सेशु को हार्ट अटैक के बाद चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार दोपहर उनका निधन हो गया। उनके मित्र रहे अभिनेता रेडिन किंग्सले ने सोशल मीडिया पेज पर शोक संदेश साझा कर सेशु के निधन की पुष्टि की है। 60 वर्षीय अभिनेता के निधन ने तमिल सिनेमा के प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। उनके प्रशंसक और फिल्म सितारे सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।