CG पानी लेने गई आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म: हाथ-पैर बांधकर दो दिनों तक किया गैंगरेप.... छात्रावास अधीक्षक, महिला सरपंच के देवर सहित तीन गिरफ्तार.... गैंगरेप का आरोपी छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड.....


कोरबा 17 सितंबर 2021। दीपका थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय आदिवासी युवती काे बंधक बनाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक सहित तीन लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज कर तीनाें आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया है। आराेपियाें में एक गांव के महिला सरपंच का देवर बल्ला मरकाम, हीरालाल यादव और नूनेरा बालक छात्रावास का अधीक्षक विजय कंवर शामिल है। पीड़िता के बयान के बाद तीनाें काे गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।

 

युवती को अगवाकर रेप के आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी पुलिस ने की है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी की लडकी दिनांक 13/09/2021 को शाम करीब 04:30 बजे पानी भरने मोहल्ला के नल में गयी थी जो वापस नहीं आयी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जिसे परीजन तथा ग्राम वासी आसपास काफी तलाश किये पर उसका कही पता नही चला जिसकी सूचना दिनांक 14/09/2021 को परीजन तथा ग्रामवासी आकर थाने में आकर दिये मामला संदिग्ध होने से दीपका पुलिस टीम द्वारा भी मौके का निरीक्षण कर आसपास लडकी का पता तलाश किये पर वह नही मिली मामला महिला संबंधी तथा गंभीर प्रकृति का होने से मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को दी गई।

 

6sxrgo

 

पुलिस टीम का गठन किया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक टीम लगातार गांव में दबिश देकर गुम इंसान का पता तलाश करते रहे तथा गांव के ही पुराने बदमाशों से पूछताछ करना चालू किये तभी दिनांक 15 / 09 / 2021 के करीब 04:30 बजे गुम बालिका गांव के आरोपी विजय कुमार के कोठा में ही मिली जिसे पूछताछ करने पर उसने बताया कि गांव के ही आरोपी 01. हीरालाल यादव उम्र 26 साल 02. विजय कंवर उम्र 30 साल ( अधीक्षक बालक छात्रावास ) 03 रामलाल मकराम उर्फ बल्ला उम्र 30 साल सभी निवासी थाना दीपका क्षेत्रातंर्गत बालिका को दिनांक 13/09/2021 के शाम नल के पास से उठाकर ले गये।

 

बालिका के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपडा डालकर लगातार बलात्कार करते रहें। पुलिस बढ़ते दबाव के कारण दिनांक 15/09/2021 को आरोपीगण को पीडिता को छोड़ दिये। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक मामले के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अप०क0 279 / 21 धारा 376 ( 2 ) (घ) 342,34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनो आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

 

आरोपी अधीक्षक बालक छात्रावास निलंबित


आरोपी विजय कुमार कंवर अधीक्षक श्रेणी "द" प्री मै आदिवासी बालक छात्रावास नेरा, विकासखण्ड पाली को निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश कोरबा कलेक्टर ने जारी किया है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में कहा है कि विजय कुमार कंवर अधीक्षक श्रेणी "द" प्री मै आदिवासी बालक छात्रावास नेरा, विकासखण्ड पाली के विरूद्ध पुलिस थाना दीपका में अपराध क्रमांक 0279 / 2021 धारा 376 (2) (घ) 342 एवं 34 भा.द.सं. 1860 के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर रिमाण्ड पर जेल दाखिल किये जाने के फलस्वरूप विजय कुमार कंवर को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

 

 

निलंबन अवधि में कंवर का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली निर्धारित किया जाता है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक निलंबन अवधि में कंवर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

CG - अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, माइंस में सिलेंडर भरने के दौरान हुआ ब्लास्ट, 6 झुलसे, सभी को अस्पताल में कराया भर्ती......

26/Apr/2024

Old vs New Tax Regime: ओल्‍ड र‍िजीम से न्‍यू र‍िजीम में क‍िसे श‍िफ्ट होना चाह‍िए? ड‍िक्‍लेरेशन से पहले समझना जरूरी

26/Apr/2024

CGPSC Scam : पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जारी किया बयान, बोले- छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ......

26/Apr/2024

CG ACCIDENT NEWS : बोलेरो की चपेट में आये दो पहिया वाहन सवार युवक की मौत

26/Apr/2024

CM Sai Targets Congress : ठगवा-लबरा कांग्रेसियों को इस बार नहीं देनी एक भी सीट, चुनावी सभा में सीएम साय ने विपक्ष पर साधा निशाना