12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए अच्छी खबर मिलेंगे 30 हजार रुपये  :-केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये छात्र होंगे पात्र, जानें कैसे करें आवेदन,हर साल कितनी मिलेगी राशि…पढ़े पूरी जानकारी……

रायपुर 17 अगस्त 2021 केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना (एनएसपी) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट ओपन कर दिया गया. मेधावी छात्र राष्ट्रीय ई-छात्र वित्तीय पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. एनएसपी की जानकारी मंडल की वेबसाइट www.cgbse.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है. छात्र अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 01206619540 पर कॉल कर ले सकते हैं. आवेदन करने के लिए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण मानविकी, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे. साथ ही 8 लाख या उससे कम आय तथा महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत ही पात्र होंगे. वहीं 2016-2020 तक नवीनीकरण के लिए भी ऑनलाइन आवेदन होगा.

 

 

 

6sxrgo

12वीं उत्तीर्ण छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे। केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृति योजना के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ ये राशि मिलेगी। कुल तीन सालों तक 10-10 हजार यानि कुल 30 हजार रूपये दिये जायेंगे। छात्रवृति के लिए 16 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

2021 में उत्तीरण होने के साथ-साथ 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 के छात्रों के नवीनीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आवेदन आनलाइन e छात्रवृति पोर्टल यानि एनएसपी के द्वारा किया जा रहा है। 12वीं पास वो छात्र आर्ट्स, कामर्स या साइंस से उत्तीर्ण हैं और जिनके अभिभावक की आय 8 लाख या उससे कम है उन्हें छात्रवृति योजना का लाभ मिलेगा।

 

आवेदन के लिए www.scholarships.gov.in पर कर सकते हैं। कालेज स्तर पर आनलाइन आवेदन का वैरिफिकेशन करने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजा जायेगा।

 

जिनका चयन उन्हें कुल 30 हजार मिलेगा
जिन छात्रों का चयन इस योजना के लिए होगा उन्हें तीन साल तक प्रति वर्ष दस-दस हजार रुपए मिलेंगे। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ का कोटा 1387 स्टूडेंट्स का है। स्टूडेंट्स ना सिर्फ ग्रेजुएशन में इसका लाभ ले सकते हैं, बल्कि पीजी के लिए भी वे स्कॉलरशिप ले सकते हैं। फेल हो चुके या फिर पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

 

80% या इससे ज्यादा अंक लाने वाले ही पात्र

 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। जिसके बारे में ज्यादातर स्टूडेंट को मालूम नहीं है। साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकाय के स्टूडेंट्स इसका लाभ ले सकते हैं। राज्य में इस स्कॉलरशिप के तहत कुल 1387 सीटें हैं। इसमें साइंस संकाय के लिए ज्यादा सीटें हैं। योजना के तहत वे स्टूडेंट पात्र होंगे जिन्हें बारहवीं में 80 प्रतिशत अंक मिला हो। ग्रेजुएशन में तीन साल तक 10-10 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए छात्रों को हर साल नवीनीकरण कराना जरूरी है।

 

चयन के बाद आगे लाभ के लिए 50% अंक जरूरी

 

योजना तहत जिन स्टूडेंट्स का चयन होगा उन्हें हर साल योजना का लाभ तब मिलेगा जब कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पास हो। इसके साथ ही उन्हें 50 प्रतिशत अंक भी प्राप्त करना होगा। एक भी विषय में फेल होने पर उनकी पात्रता खत्म हो जाएगी। सब कुछ ठीक रहने पर छात्र पीजी की पढ़ाई के लिए भी स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें दो साल तक 20-20 हजार रुपए मिलेंगे। साइंस, कामर्स व आर्ट्स तीनों संकाय के स्टूडेंट्स को किसी विषय में भी फेल हुए तो स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Apr/2024

CG - अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की पहल : निर्धन कन्या विवाह में किया सहयोग...

27/Apr/2024

CG - अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : कूलर किया दान...

26/Apr/2024

उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने तकिया मजार में होने वाली तीन दिवसीय सालाना उर्स के संबंध में लिखा कलेक्टर को पत्र

26/Apr/2024

आपके फोन में क्या है End to End Encryption? जिसके लिए Whatsapp ने दे दी भारत छोड़ने की धमकी

26/Apr/2024

CG BREAKING NEWS : 10वीं-12वीं के रिजल्ट के पहले होगी PTM