डेस्क : सरकारी नौकरी का मौका देखने वाले युवाओं के लिए बेहद काम की खबर है। दरअसल एक बार फिर से विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। अंतिम तिथि से पहले उम्मीदवारों को आवेदन करना चाहिए।
10वीं पास से ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें bhartiyapashupalan.com पर जाकर आवेदन करना होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के कारण जरिए 2246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करना होगा।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में लघु उद्योग विस्तार अधिकारी और लघु उद्योग विकास सहायक पद पर भर्ती निकल गई है। इसके लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन तय किया गया है। निश्चित योग्यता के अनुसार उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। लघु उद्योग विस्तार अधिकारी के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवारों को दसवीं पास होना अनिवार्य है। वही लघु उद्योग विकास सहायक पद के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक होगी।
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। लघु उद्योग विस्तार अधिकारी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष जबकि अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए जबकि लघु उद्योग विकास सहायक के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान
उम्मीदवारों के वेतनमान की बात करें तो लघु उद्योग विस्तार अधिकारी के लिए उम्मीदवारों को 40000 रूपए प्रति महीने वेतन का भुगतान किया जाएगा जबकि लघु उद्योग विकास सहायक पद के लिए उम्मीदवारों को प्रति महीने 30500 रूपए का भुगतान किया जाएगा।
उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है। दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर रखी है।