ढाका, 5 जून। बंगलादेश के जन शिक्षा मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, देश में चल रही प्रचंड गर्मी और लू के कारण सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को अगले चार दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया (Heat Wave) है।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
बंगलादेश में गर्मी अपने चरम स्थिति पर है और इसने देश की राजधानी ढाका समेंत की कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया (Heat Wave) है,
जिससे वहां का तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है और अगर गर्मी का प्रकोप जारी रहता है, तो अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त निवारक उपाय करने की संभावना है।