IAS Tina Dabi Wedding Album, IAS shared on Instagram, IAS Tina Dabi wedding photos, shared photos of mehndi and dance on social media
IAS Tina Dabi Wedding Album: आईएएस अफसर टीना डाबी ने अपनी वेडिंग एल्बम शेयर की है. टीना डाबी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लिखा- फाइनली मेरी शादी का एल्बम आ गया है, उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही.... (IAS Tina Dabi Wedding Album)
टीना ने प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के एक होटल में डेढ़ महीने पहले शादी की. फैमिली मेंबर और चुनिंदा गेस्ट ही शामिल हुए. यूपीएससी 2016 बैच में टॉप करने वाली आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने 20 अप्रैल 2022 को डॉ. प्रदीप गावंडे से शादी की थी. (IAS Tina Dabi Wedding Album)
कपल ने राजस्थानी और मराठी दोनों परंपराओं में शादी की थी क्योंकि प्रदीप का परिवार मराठी है और टीना के पिता राजस्थानी हैं. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने 22 अप्रैल को अपने रिश्तेदारों और मित्रों के लिए रिसेप्शन रखा था. कुछ मेहमानों ने ही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. (IAS Tina Dabi Wedding Album)
रिसेप्शन में मुख्य सचिव उषा शर्मा, सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, सीएम सालाहकार निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव अखिल अरोरा, प्रमुख सचिव अपर्णा अरोरा, सीएम की सचिव आरती डोगरा, सीएम के सचिव गौरव गोयल, जयपुर कलेक्टर राजन विशाल, आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश कसेरा, भवानी सिंह देथा, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अरविंद पोसवाल, भरतपुर कलेक्टर आलोक रंजन, जयपुर कमिश्नर आलोक श्रीवास्तव, एडीजी गोविन्द गुप्ता ने पहुंचकर वर-वधू को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. (IAS Tina Dabi Wedding Album)
टीना डाबी 2016 बैच की राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं, जबकि प्रदीप गवांडे 2013 बैच के. टीना संयुक्त वित्त (कर) सचिव हैं, जबकि डॉ. गवांडे पुरातत्व एवं संग्रहालय के निदेशक हैं. 29 साल की टीना डाबी की यह दूसरी, जबकि प्रदीप गावंडे की पहली शादी है. (IAS Tina Dabi Wedding Album)
प्रदीप गवांडे वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. इसके साथ ही वे चूरू के कलेक्टर भी रह चुके हैं. प्रदीप टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं. नवंबर 1993 को टीना डाबी का जन्म भोपाल में हुआ था. उन्होंने 7th स्टैंडर्ड तक यहीं पढ़ाई की. नानी और मामा भी भोपाल में ही रहते हैं. (IAS Tina Dabi Wedding Album)
इनका घर अरेरा कॉलोनी में है. टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में महाप्रबंधक थे. उनकी मां हिमानी डाबी भी भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस की अधिकारी थीं. टीना की मां 90 के दशक में भोपाल में ही थीं. वह भोपाल मैनिट की टॉपर रही हैं. (IAS Tina Dabi Wedding Album)
मैनिट अब एनआईटी के नाम से जाना जाता है. टीना की पहली शादी कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान से हुई थी, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली. इस जोड़े को अगस्त 2021 में जयपुर की एक फैमिली कोर्ट ने तलाक दे दिया था. (IAS Tina Dabi Wedding Album)
दोनों ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था और शादी की थी, जिससे यह कपल रातोंरात चर्चित हो गया था. (IAS Tina Dabi Wedding Album, IAS shared on Instagram, IAS Tina Dabi wedding photos, shared photos of mehndi and dance on social media)