खेल की दुनिया में भारत नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैँ चाहे बात हॉकी की करें या टेनिस की क्रिकेट की या फिर चेस की खेल की दुनिया से ही एक नहीं और ऐतिहासिक समाचार आज आई हैँ जहाँ भारत के डी गुकेश नें शतरंज की दुनिया में इतिहास रच दिया है. 18 साल के गुकेश शतरंज के नए विश्व चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर अपनी बादशाहत साबित की.
भारतीय ग्रैंडमास्टर ने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में हराकर खिताब अपने नाम किया. गुकेश ने यह जीत काले मोहरों से खेलते हुए दर्ज की.
डोम्माराजू गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास में कई पन्ने जोड़ दिए हैं. वे शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए हैं. डी गुकेश ने इस जीत के साथ ही विश्व नाथन आनंद के एलीट क्लब में एंट्री मार ली है. वे विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के सिर्फ दूसरे शतरंज खिलाड़ी हैं. विश्वनाथन आनंद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं.