IG, SSP and SP removed, Internet and SMS services suspended, government strict, big action, Section 144 enforced
Patiala violence: पटियाला हिंसा मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. शिवसेना हिंदुस्तान और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई हिंसा में दो पुलिसकर्मी सहित कुल 4 लोग घायल हो गये थे. मामला अभी भी तनावर्पूण बना हुआ है. पंजाब के पटियाला (Patiala) में हुई हिंसा मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटियाला के आईजी (IG), एसपी (SP) और एसएसपी (SSP) को हटा दिया गया है. अब मुखविंदर सिंह चीना नये आईजी जबकि वजीर सिंह नये एसपी होंगे. दीपक पारके एसएसपी का पदभार संभालेंगे. (Patiala | Morning visuals from outside Shri Kali Devi Temple after two groups clashed near the temple yesterday, Shiv Sena leader Harish Singla has been arrested in connection with the incident, Locals say the situation is peaceful & devotees continue to visit the temple today)
पटियाला में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए प्रशासन मोबाइल सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है. इंटरनेट बंद है. इसके अलावा सभी एसएमएस सेवाओं और सभी डोंगल सेवाओं आदि को भी बंद करा दिया गया है. 30 तारीख की सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक पटियाला में बस फोन पर बात की जा सकेगी. जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. पटियाला कमिश्नर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, छापेमारी की जा रही है. (Mobile internet services temporarily suspended from 9:30 am to 6 pm in Patiala today: Dept of Home Affairs, Government of Punjab)
हम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. सरकार ने अत्यधिक सावधानी के एक कदम के रूप में आज सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के दौरान काली मंदिर पर हुए हमले के विरोध में आज (30 अप्रैल को) शिवसेना हिंदुस्तान नाम के हिंदू संगठन ने पटियाला में बंद का ऐलान किया है. नतीजतन पटियाला रेंज के आईजी, एसएसपी और SP को हटा दिया गया है. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं. (Mobile internet services temporarily suspended from 9:30 am to 6 pm in Patiala today: Dept of Home Affairs, Government of Punjab)
मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला रेंज का आईजी बनाया गया है. दीपक पारीक को पटियाला का एसएसपी वहीं वजीर सिंह को पटियाला का एसपी बनाया गया है. पटियाला हिंसा से पंजाब के नए-नवेले सीएम भगवंत मान काफी नाराज नजर आ रहे हैं. ये कार्रवाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर हुई. पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे बारे में जानकारी मुहैया कराई है. (Patiala | Morning visuals from outside Shri Kali Devi Temple after two groups clashed near the temple yesterday, Shiv Sena leader Harish Singla has been arrested in connection with the incident, Locals say the situation is peaceful & devotees continue to visit the temple today)