NBL, 25/12/2024, Lokeshwar Prasad Verma Raipur CG: In India, small and big businessmen are doing corruption in the name of GST, inflation is increasing in the country, the central government is happy and the people of the country are unhappy? How will the inflation of the country stop? This is a big challenge for the central government? पढ़े विस्तार से..... भारत सरकार द्वारा जीएसटी लागू करना देश के लिए हानिकारक नहीं है, लेकिन इस जीएसटी के नाम पर बड़े से लेकर छोटे व्यापारी तक देश के हर व्यक्ति को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं, और भारी मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि भारत सरकार को कर देने वाले व्यापारियों से जीएसटी का सही लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि यही कर चोरी करने वाले व्यापारी जीएसटी के नाम पर आम लोगों को लूट रहे हैं।
जीएसटी भारत सरकार द्वारा देश के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को पैसा कमाने और देश की जनता को बेवकूफ बनाने का दिया गया एक बेहतरीन फार्मूला है। जबकि इस जीएसटी से भारत सरकार को फायदा तो हो रहा है लेकिन उतना नहीं जितना होना चाहिए। जबकि ये व्यापारी जीएसटी के नाम पर देश की जनता से आसानी से अतिरिक्त पैसे वसूल रहे हैं, जिसे भ्रष्टाचार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वो भी खुलेआम।
एक व्यक्ति हवाईचप्पल खरीदने चप्पलदुकान पर गए और वह चप्पल का दाम 200 रुपिया है और वह ग्राहक खरीद लिया और दुकानदार से पक्की बिल माँग लिया जिस बिल पर उनका जीएसटी अंकित है तो व्यापारी सीधा एक ही शब्द बोलते हैं ग्राहक को भाई आप पक्की बिल माँगोगे तो जीएसटी लग जाएगा इतना परसेंट ग्राहक डर जाता हैं बोलते है चलो ठीक है 200 रुपिया ले लो और चप्पल दे दो छोड़ो बिल विल ऐसा डराने वाले व्यापारी क्या भारत सरकार को टैक्स देती हैं बिल्कुल भी नही जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को भी पता नहीं है देश में ऐसा हो रहा है।
लेकिन ऐसा ही टैक्स चोरी हो रहा है भारत के ज्यादातर व्यापारियों के द्वारा और इस जीएसटी के असली ज्ञान से अनभिज्ञ है देश की ग्राहक जनता। र्प्रोडक्ट निर्माण में लगे जीएसटी और उस प्रोडक्ट को खरीदने वाले ग्राहक से प्रोडक्ट बनाने वाले और बेचने वाले व्यापारी वसूल रहे हैं तो शुद्ध फायदा दोनों को हो रहा, और इनके टैक्स ग्राहक भर रहे जो घोर अन्याय है, इसको रोकने के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्री को कड़ी कदम उठाने की जरूरत है जो देश की जनता इस जीएसटी के नाम पर महंगाई की मार झेल रही है। यह भारत है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी यहाँ सभी का हल ढूँढ लेते है और व्यापारी भी इस जीएसटी से बचने का हल ढूंढ लिया है ग्राहकों को बेवकूफ बनाकर वसूल करने की टैक्स चोरी कर अपार धन कमाने की यह आपके जीएसटी भी फेल है भारत में, क्योंकि देश मे महंगाई बढ़ रही है आपके इस जीएसटी के आड़ में और व्यापारी मालामाल हो रहे है और जनता महंगाई के मार से बेहाल व कंगाल हो रहे हैं। समझदार सरकार के लिए इसारे काफी है, महंगाई कंट्रोल करने के लिए कोई ठोस उपाय करे ताकि देश की जनता महंगाई की मार से उबर सके, वक्त है बदलाव की यह फार्मूला आप केंद्र सरकार के उपर भी लागू हो सकती हैं। जो देश में जीएसटी का गलत इस्तेमाल हो रहे है इस पर केंद्र सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।