Indian Rail News : रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी ! अब ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट.

Indian Rail News :

अब ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट. गर्मियों की छुट्टी और त्योहार के समय ज्यादातर ट्रेन की टिकट बुक करते वक्त सीट काफी पहले से फुल हो जाती है. इसे देखते हुए रेलवे ने 72 ट्रेनों में कोच बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे ट्रेनों में रिजर्वेशन के दौरान यात्रियों को कंम्फर्म सीट मिलेगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. अब ट्रेनों में रिजर्वेशन के दौरान यात्रियों को कंम्फर्म सीट मिलेगी. गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने 72 ट्रेनों के लिए ये बड़ा फैसला लिया है. (Indian Rail News)

गर्मियों की छुट्टी और त्योहारों को देखते हुए लिया फैसला :

गर्मियों की छुट्टी और त्योहार के समय ज्यादातर ट्रेन की टिकट बुक करते वक्त सीट काफी पहले से फुल हो जाती है. ऐसे में टिकट बुकिंग के दौरान लोगों को सीट नहीं मिल पाती है. इसके साथ ही इस दौरान तत्काल टिकट को बुक करना भी काफी मुश्किल हो जाता है, काउंटर खुलते ही सीटें मिनटों में बुक हो जाती हैं. इसलिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में डिब्बों (कोच) की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है.

खबरें और भी

 

6sxrgo

रेलवे के इस कदम से ट्रेन टिकट को बुक करते समय सीट कन्फर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. इसी के मद्देनजर उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 36 जोड़ी यानी कुल 72 ट्रेनों में 81 डिब्बों को बढ़ाने का फैसला किया है. (Indian Rail News)

इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच :

इसी सिलसिले में रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 1 मई से 1 जून 2022 तक 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन में 4 मई से 3 जून 2022 तक के लिए अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. इसमें 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाया जाएगा. बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर, इस ट्रेन के भी दोनों फेरों में 1 मई से 2 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसमें 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. (Indian Rail News)

वहीं भिवानी-कानपुर-भिवानी के दोनों फेरों में 1 मई से 1 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई तौर पर बढ़ाई जाएगी. इसमें एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाया जाएगा. सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला, इस ट्रेन में 1 मई से 1 जून के बीच के बीच 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में 1 मई से 3 जून के बीच थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

इसी तरह अजमेर-दादर-अजमेर, इस ट्रेन में 1 मई से 30 मई के बीच एक थर्ड एसी के डिब्बे की संख्या की बढ़ोतरी होगी. कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में 2 मई से 31 मई के बीच 3 थर्ड एसी के डिब्बे और 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. (Indian Rail News)


IMG-5511
ezgif-com-animated-gif-maker-3

d9c7fc3c-734a-459e-8d86-b0b3106bb716
c041f781-d6c5-424f-8f16-74b521c05e4d
ec5bdc94-a24f-4131-bc9a-2ff8b14e35b8
 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Jun/2024

CG - नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आए भाई-बहन, इस हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, एडिशनल एसपी ने की घटना की पुष्टि.....

27/Jun/2024

CG- श्रमिकों के लिए अच्‍छी खबर : 44 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे इतने करोड़ रुपये…...

27/Jun/2024

CG - CMO के घर चोरों ने बोला धावा, सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपये पर किया हाथ साफ, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप....

27/Jun/2024

CG - छात्र ने की आत्महत्या : बीएससी फस्ट ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल....

27/Jun/2024

गोंचा महापर्व में माऊजर गन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने सक्षम ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन : सुनील नत्थानी, नगर अध्यक्ष, सक्षम