ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं भारत की बेटियां:हॉकी में ब्रिटेन ने कड़े मुकाबले में हराया,हार के बाद मैदान पर ही फुट फुटकर रोने लगी खिलाडी…पदक का सपना टूट…फिर भी भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास …. जाने कैसे ?

डेस्क :-भारत की महिला हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया। ब्रॉन्ज मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हरा दिया। कड़े मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाया और दूसरे क्वार्टर में 3-2 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, टीम इस बढ़त को कायम नहीं रख सकी और ब्रिटेन ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में 15 मिनट के अंदर 2 गोल दाग 4-3 से मैच जीत लिया।

 

 

6sxrgo

इस मैच में पूरा देश बेटियों से पदक की उम्मीद कर रहा था, लड़कियों ने जान लगाकर खेला भी, लेकिन वो ब्रिटेन पर ज्यादा दवाब नही रख पायी. हार के बाद मैदान पर ही खिलाडी फुट फुट कर रोने लगी. कोच और ब्रिटेन की खिलाडी भारतीय खिलाडियों को चुप कराते नज़र आये.

 

ब्रिटेन ने 48वें मिनट में गोल किया और बढ़त हासिल कर ली. वह 4-3 से आगे हो गया.. भारत ने हाफ टाइम तक 3-2 से बढ़त बना ली है. भारत दूसरे क्वार्टर में 0-2 से पिछड़ रहा था. लेकिन शानदार वापसी करते हुए भारत ने 3-2 से वापसी कर ली.

 

भारत तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही अटैक करने के इरादे से मैदान में उतरा. दूसरे क्वार्टर के बाद से भारत कोई गोल नहीं कर पाया. जबकि ब्रिटेन ने एक गोल से पिछड़ने के बावजूद बढ़त हासिल कर ली. दूसरे क्वार्टर के बाद से भारत कोई गोल नहीं कर पाया है. जबकि ब्रिटेन ने एक गोल से पिछड़ने के बावजूद  बढ़त हासिल कर ली है.

 

टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया था। टीम इससे पहले सिर्फ 2 बार ओलिंपिक खेली है। 1980 में टीम टॉप-4 में पहुंची थी। उस वक्त सेमीफाइनल फॉर्मेट नहीं था। वहीं 2012 रियो ओलिंपिक में टीम 12वें स्थान पर रही थी।

 

 

 

दोनों टीमों की रैंकिंग में बड़ा अंतर

अगर रैंकिंग के लिहाज से दोनों टीमों की तुलना की जाए तो भारतीय टीम काफी पीछे नजर आती है। ब्रिटेन वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। वहीं, भारत 9वें स्थान पर है। हालांकि, टीम ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को हराया और अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी, उससे यह साबित हो गया था कि हमारी महिला हॉकी टीम किसी को भी हराने में सक्षम है।

 

ब्रिटेन के नाम 1 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज

ब्रिटेन ने 2016 रियो ओलिंपिक में महिला हॉकी का गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले उसे 1992, 2012 और 2021 (2020 टोक्यो) ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी मिली। इसके उलट भारतीय महिला हॉकी टीम अब तक एक भी ओलिंपिक मेडल नहीं जीत पाई है। यह भारतीय महिला टीम का तीसरा ओलिंपिक है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : कांग्रेस की पूर्व विधायक के बंगले में चली गोली, ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, प्लाटून कमांडर घायल, इलाके में मचा हड़कंप.....

26/Apr/2024

कार्यालय निरीक्षण — दूसरे दिन कलेक्टर ने किया जिला  सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय का निरीक्षण...

26/Apr/2024

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने धरमपुरा मॉडल कॉलेज में स्थित स्ट्राँग रूम का गुरूवार को निरीक्षण किया...

26/Apr/2024

बस्तर में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराए जाने पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्टर बस्तर को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई...

26/Apr/2024

CG - मोदी की गारंटी को बस्तर के नेताओं ने घर-घर पहुंचाकर भोजराज नाग के लिए मांगा समर्थन...