Job Camp 2023 :
नया भारत डेस्क : बिहार में रोजगार के लिए एक और विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला नियोजनालय कार्यालय द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया है कि एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजननियोजनालय में किया जाएगा। इस आशय की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह ने दी है। उन्होंने बताया कि जो दोनों कंपनियां बड़ी संख्या में नौकरियां देने आ रही है, उनमें बार्बेक नेशन हॉस्पिटलिटी प्राइवेट लिमिटेड और लर्नेट लिमिटेड शामिल है। दोनों कंपनियां 500- 500 योग्य बेरोजगारों को नौकरी देगी। (Job Camp 2023)
यह जॉब कैंप डुमरा-सीतामढ़ी रोड स्थित संयुक्त श्रम भवन में 9 नवंबर 23 को लगेगा। नियोजन अधिकारी साह ने बताया कि जिन कागजातों के साथ बेरोजगारों को जॉब कैंप में आना है, उनमें बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज का दो फोटो और जिला नियोजनालय कार्यालय से निबंधन की छायाप्रति आदि शामिल है। यह मेला सुबह 10:30 बजे से पूर्वाह्न चार बजे तक रहेगा। साह ने बताया कि बेरोजगारों के लिए यह मेला रोगजार का एक बेहतर और सुनहरा अवसर है। (Job Camp 2023)
बताया गया है कि बार्बेक नेशन नामक कंपनी गेस्ट सर्विस एसोसिएट और असिस्टेंट चीफ के पद पर बहाली के लिए चयन करेगी। इसके लिए योग्यता मैट्रिक और उम्र 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। वेतन 10 हजार 500 समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी। कार्य क्षेत्र मुंबई, पुणे, गुजरात, बंगलोर और हैदराबाद होगा। यह कंपनी युवा और युवती, दोनों को नौकरी का अवसर दे रही है। (Job Camp 2023)
इधर, लर्नेट नामक कंपनी इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, एसी तकनीशियन और सिक्योरिटी गार्ड के पद पर बहाली के लिए बेरोजगारों का चयन करेगी। वेतन 28 हजार से 40 हजार तक निर्धारित है। आईटीआई उतीर्ण होना आवश्यक है। कार्यक्षेत्र सिर्फ कुवैत होगा। खास बात यह कि कंपनी इन पदों के लिए सिर्फ युवाओं का चयन करेगी। (Job Camp 2023)