-गौ दर्शन के लिए पहुँचे सीताराम गौशाला - मुस्कान फाउंडेशन
भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने आज दिनांक 8/2/2024 को काइन हाउस स्थित सीताराम गौशाला जाकर गौ दर्शन कर गौ पूजन किया। स्वामी जी ने अपने जन्मदिवस पर गौशाला में गौ माता के लिये शेड, चारे के लिये पात्र, पक्षियों के लिए दाना एवं पेड़ लगाने के लिए गौशाला में 7 लाख रुपये की सेवा राशि की घोषणा की थी। इस राशि के 3 लाख रुपये प्रथम चरण में शेड बनाने के लिए देने के पश्चात आज गौवंश के भोजन पात्र बनाने के लिए द्वितीय चरण में 2 लाख की राशि भेंट की। स्वामी जी ने बताया कि गौ सेवा के लिए सबको आगे आना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी जी के साथ आश्रम के संत मायाराम, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत अध्यक्ष चाँदमल सोमानी, दीपक मेहता, हिमांशु सिसोदिया, कन्हैयालाल जगत्यानी, पवन मंगल, कमल मोरदानी, जय गुरनानी, दीपक ओझा, कालू मेघानी एवं भक्त मौजूद रहे।