भीलवाड़ा। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल(गर्ल्स), आज़ाद नगर शाखा के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोंल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कृष्ण झाँकियाँ व नाट्य प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चैयरमेन ओम नराणीवाल ने की व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्था के सेक्रेटरी राजेंद्र कचौलिया थे। इस विशेष अवसर पर विद्यालय समिति द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। विद्यालय के सेक्रेटरी व कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक देवकरण गग्गर ने अपने अभिभाषण में संदेश दिया कि जन्माष्टमी व खेल दिवस मात्र दिवस नहीं है बल्कि हमारी रगों में बसी परम्परा है। विद्यालय के सलाहकार जगदीश कोगटा ने बताया धरती पर कृष्ण भगवान अवतरित ही इसीलिए हुए थे ताकि हम सीख सकें कि मनुष्य जीवन में आने वाली कठिनाइयों का किस प्रकार सकारात्मक रह कर सामना करें। अपने-परायों का भेद समझे व कर्मशील बनें।कार्यक्रम के अध्यक्ष ओम नराणीवाल ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास हेतु मनुष्य के जीवन में खेलों का उतना ही महत्व है जितना जीवन यापन हेतु साँसों का। विशिष्ट अतिथि संस्था के सेक्रेटरी श्री राजेंद्र कचौलिया ने बताया कि यह दिवस हमें उन सभी महान खिलाड़ियों की याद दिलाता है, जिनके कारण भारत खेलों में सदैव अग्रणी रहा। मेजर ध्यानचंद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी में भी यही भाव प्रेषित करें कि भारतीय संस्कृति व हमारे स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं है। कार्यक्रम में विद्यालय के वाइस चैयरमेन कृष्ण गोपाल जाखेटिया, जोईंट सेक्रेटरी प्रह्लाद राय हिंगड और कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, एवम् विद्यालय के डायरेक्टर केदारमल जागेटिया, सुरेशचंद्र काबरा, दिनेश शारदा, चंद्रप्रकाश काल्या, व महेश सेवा समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्य व गणमान्य हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पा सिंह ने मेजर ध्यानचंद व खेल जगत् की प्रबुद्ध खिलाड़ियों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बधाई प्रेषित की। विद्यालय की कोर्डीनेटर रुचि रस्तोगी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डिम्पी जैन व ललिता शर्मा ने किया।