आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 37 युवक-युवतियां: होटल पर आधी रात पुलिस की रेड.... होटल में चल रहा था अवैध धंधा.... दिल्ली से बुलाई थीं 12 लड़कियां.... होटल में पहले कटा केक फिर....


डेस्क। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में होटल में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात की एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को आपत्तिजनकर स्थिति में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि नीलम बाटा रोड स्थित श्री बाला जी होटल में शनिवार आधी रात को फरीदाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

 

 

 

6sxrgo

बालाजी होटल में रात करीब 11 बजे छापा मारकर 37 युवक-युवतियों को शराब पार्टी और आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 24 युवक और 13 युवतियां है। रविवार को सभी को अदालत में पेश किया गया। जहां से विजय, करण और दिल्ली से युवतियों को बुलाने वाली एक युवती को जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य को जमानत दे दी गई है। चार दिन के भीतर यह दूसरा मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ सरकारी आदेशों की अवहेलना करने, अश्लील हरकत करने, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

 

 

रात को सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल के अंदर कुछ युवक-युवतियां शराब पार्टी कर रहे हैं। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर इंदु बाला और उनकी टीम को साथ लेकर छापे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने दो पुलिसकर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल भेज दिया। पुलिस कर्मियों ने देखा कि अंदर पार्टी चल रही है। युवक-युवतियां आपत्तिजनक नृत्य कर रहे थे। दो कमरों में चार युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। 

 

 


पुलिस कर्मियों ने सूचना थाना प्रभारी को दी। इसके बाद पूरी फोर्स ने होटल में दबिश दे दी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय, वीरेंद्र और करण ने मिलकर सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति से बालाजी होटल को ढाई साल से लीज पर लिया हुआ है। विजय और वीरेंद्र भाई हैं। इन्होंने अपने पार्टनर करण का जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी आयोजित की थी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली से युवतियों को बुलाया था। 

 

 

काबू किए गए लोगों में अरविंद, संजय, अमरजीत, मोहित, सुमित, विपिन, नवीन, सौरभ, विजय, करण, विजय, राज, आरिफ, प्रियवंत, राकेश, बलवीर, दीपक, कुणाल, राजन, अमित, वीरेंद्र, ईसरू, परवीन और हरिंदर का नाम शामिल हैं। आरोपी नवीन दिल्ली का निवासी है, जबकि बाकी सभी फरीदाबाद के  रहने वाले हैं। 12 युवतियां दिल्ली व एक यूपी की रहने वाली है। चार दिन पहले भी फरीदाबाद पुलिस ने नीलम बाटा रोड स्थित दा-अर्बन होटल पर की छापा मारते हुए अनैतिक कार्यों में लिप्त 44 युवक युवतियों पकड़ा था।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

कार्यालय निरीक्षण — दूसरे दिन कलेक्टर ने किया जिला  सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय का निरीक्षण...

26/Apr/2024

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने धरमपुरा मॉडल कॉलेज में स्थित स्ट्राँग रूम का गुरूवार को निरीक्षण किया...

26/Apr/2024

बस्तर में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराए जाने पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्टर बस्तर को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई...

26/Apr/2024

CG - मोदी की गारंटी को बस्तर के नेताओं ने घर-घर पहुंचाकर भोजराज नाग के लिए मांगा समर्थन...

25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....