भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचो की T20 सीरीज पर भारत का 0 - 1 से कब्ज़ा आखरी मैच में भी बारिश ने डाला खलल डीएलएस सिस्टम से मैच हुआ टाई किसको मिला सीरीज कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच जानें सब कुछ पढ़े पुरी खबर

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच टी20 सीरीज (T20 series) का तीसरा मुकाबला बारिश के चलते टाई हो गया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन (160 runs) बनाए थे जिसके जवाब में बारिश के द्वारा खेल रोके जाने तक भारत ने 9 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई और मैच (rain stopped the Match) नहीं हो सका। अंपायरों ने मैच को टाई कर दिया। लेकिन भारतीय टीम ( team India) ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया।

बता दें कि श्रंखला का पहला मैच भी बारिश ने धो दिया था लेकिन दूसरे मैच (second match,) में भारत ने मेजबान को 65 रनों की करारी शिकस्त दी थी। और तीसरा मैच टाई होने के कारण भारतीय टीम 1-0 सीरीज (team India won the series) जीत गई। साथ ही बताते चले की न्यूजीलैंड (New Zealand) की जमीन पर यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले 2020 में पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने 5-0 से टी20 सीरीज (T20 series) जीतकर इतिहास रचा था।अर्शदीप और सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स (Conway and Glenn Phillips) ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने महज 30 रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड (New Zealand) का स्कोर 16वें ओवर में दो विकेट पर 130 रन था लेकिन अर्शदीप (37 रन देकर चार विकेट) और सिराज (17 रन देकर चार विकेट) ने शानदार वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी (opposition) टीम को दो गेंद शेष रहते ही समेट दिया।

 

6sxrgo

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही

न्यूजीलैंड से मिले 160 रनों (target of 160 runs) के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4 विकेट ईशान किशन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के तौर पर जल्दी गिर गए थे। इसके बाद हार्दिंक पंड्या और दीपक हुड्डा (Hardik Pandya and Deepak Hooda) पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी। ये जोड़ी आगे बढ़ रही थी तभी बारिश आ गई। और मैच को रोक दिया गया। पंड्या तब 30 और हुड्डा नौ रन बनाकर खेल रहे थे। अंपायरों ने देखा की मैच खेलने लायक स्थिति (playable condition) नहीं है और इसलिए मैच को रद्द कर दिया गया।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Apr/2024

CG - अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की पहल : निर्धन कन्या विवाह में किया सहयोग...

27/Apr/2024

CG - अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : कूलर किया दान...

26/Apr/2024

उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने तकिया मजार में होने वाली तीन दिवसीय सालाना उर्स के संबंध में लिखा कलेक्टर को पत्र

26/Apr/2024

आपके फोन में क्या है End to End Encryption? जिसके लिए Whatsapp ने दे दी भारत छोड़ने की धमकी

26/Apr/2024

CG BREAKING NEWS : 10वीं-12वीं के रिजल्ट के पहले होगी PTM