पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो चयनकर्ताओं को निकाला बाहर t20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन से नाराज पीसीबी लीग मैचों से ही बाहर हों गया टीम जम कर हुई थीं फजीहत पढ़े पूरी ख़बर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति से बर्खास्त कर दिया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद यह फैसला किया गया।

पाकिस्तान अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा था। इस ग्रुप में भारत और मेजबान अमेरिका शीर्ष पर रहे थे। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को सुपर ओवर में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था।

 
रज्जाक पुरुष और महिला दोनों टीमों के राष्ट्रीय चयन समिति में काम कर चुके हैं, जबकि वहाब पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता थे। हालांकि, कुछ महीने पहले उन्हें सात सदस्यीय समिति का सदस्य मात्र बना दिया गया था। समिति को इस अवधि में कोई मुख्य चयनकर्ता नहीं मिला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयन समिति के पुनर्गठन की पुष्टि कर दी है और इसके संयोजन पर जल्द ही जानकारी सामने आएगी।'

 

6sxrgo

 
पाकिस्तान के लिए तीन विश्व कप खेलने वाले वहाब ने हाल में अमेरिका में टी 20 विश्व कप दौरे के दौरान सीनियर टीम मैनेजर के रूप में भी काम किया था। 2020 के बाद से पीसीबी के पास छह हाई-प्रोफाइल चयनकर्ता रहे हैं। इनमें वहाब के अलावा मोहम्मद वसीम, शाहिद अफरीदी, इंजमाम-उल-हक, हारून राशिद और मिस्बाह-उल-हक शामिल हैं। हालांकि, इनका कार्यकाल अलग-अलग और संक्षिप्त रहा था।

 
मौजूदा चयन समिति के शेष पांच सदस्य मुख्य कोच (गैरी कर्स्टन वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए और टेस्ट के लिए जेसन गिलेस्पी), कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद यूसुफ, असद शफीक और डेटा विश्लेषक बिलाल अफजल हैं। पाकिस्तान को अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। वे इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के दौरे से पहले तीन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेंगे।

 
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को टीम की किस्मत बदलने के लिए खुली छूट दे दी। सूत्रों के मुताबिक, नकवी पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरों से नाराज हैं और जल्द से जल्द टीम के अंदरूनी मसलों को निपटाना चाहते हैं।

नकवी ने सीमित ओवरों के प्रारूप के कोच कर्स्टन और टेस्ट टीम के कोच गिलेस्पी से मुलाकात की। इस दौरान कर्स्टन और गिलेस्पी ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं। पीसीबी के अनुसार नकवी ने दोनों कोचों से कहा कि उन्हें उन पर पूरा भरोसा है और उन्हें क्रिकेट बोर्ड से पूरा समर्थन मिलेगा।

 
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, 'कर्स्टन ने विश्व कप के आधार पर सफेद गेंद की टीम के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया।' दोनों मुख्य कोच ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा कि वे पाकिस्तान टीम के चयन के लिए आवश्यक फिटनेस स्तर के बारे में स्पष्ट दिशानिर्देश निर्धारित करना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, 'नकवी ने उनसे कहा कि उन्हें टीम की किस्मत बदलने के लिए जो भी आवश्यक हो, वह करना चाहिए और कोई भी उन्हें चयन या खिलाड़ियों की फिटनेस पर कोई समझौता करने के लिए नहीं कहेगा।'


bd247eee-188e-485b-b825-2fd63271fe47
IMG-6476
1dc65926-5d5f-4f90-895e-2cdbc51bf8a0
a8eb6cdd-af08-4e49-a9d9-5703b9bda295
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
18/Oct/2024

महापौर सिर्फ अपनी भ्रष्टाचार छुपाने व सम्मान न होने की बेतुकी बयानबाजी कर किया था भाजपा प्रवेश,सम्मान कितना मिल रहा बस्तर की जनता भलीभांति परिचित - शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य

18/Oct/2024

कार्तिक मास में कौनसे ९ विशेष काम करे, आइए जानते है डॉ सुमित्रा अग्रवाल से...

18/Oct/2024

CG - डॉ. किरणमयी नायक ने नवनियुक्त सदस्यों को दी बधाई, आयोग के सभी पांच सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण...

18/Oct/2024

शराबी मांसाहारी सही निर्णय नहीं ले सकते - सन्त बाबा उमाकान्त  महाराज

18/Oct/2024

CG - दर्जनों रोड लाइट बंद होने से सडक में पसरा अंधेरा , आये दिन हो रही दुर्घटनाए , राहगीर अंधेरे में चलने को मजबूर...