दो टेस्ट मैच गँवाने के बाद 18 टेस्ट सीरीज लगातार घर पर जितने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबले से पहले पिच को लेकर चर्चा तेज है। दरअसल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम संकट में फंसी हुई है क्योंकि सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद उसके ऊपर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।
तीसरा टेस्ट मैच भारत को हर हाल में जीतना होगा और इस वजह से ही वानखेड़े स्टेडियम की पिच भारत के लिए अहम हो जाती है। वैसे पिच की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम की पिच शुरुआती दो दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जा रही है। मुकाबले में खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे पिच धीमी हो सकती है और स्पिनरों को मदद मिलेगी।
यही नहीं टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी चुन सकती है और परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी। वानखेड़े में अब तक 28 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 और गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं।