बिलासपुर//राज्योंउत्सव में बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के अंतिम छोर में बसें एक छोटे से गांव कुकुर्दीकला के पीएम श्री सरकारी स्कूल के कक्षा 3 के छात्र अरमान कंवर की टैलेंट देख लोग छोटे नन्हे बच्चें के पास आ कर सेल्फी लेने से अपने आप कों नहीं रोक पाए दरअसल इस तीसरी कक्षा के बच्चें नें 1 इंच से भी छोटा लम्बोदर स्वामी गणेश जी की मनमोहक मूर्ति बनाया था जिसकी तारीफ सभी लोग करते नहीं थक रहें थे भगवान की सुन्दर मूर्ति कों स्थापित करने के लिए इस बच्चें नें सुन्दर मंदिर का भी निर्माण किया था जो लोगों का आकर्षण का केंद्र राज्योंउत्सव में बना रहा जो भी आया वो इस बच्चे की कला कृति कों देखने जरूर आया और सभी नें बच्चें कों वैरी गुड बोल बच्चें की प्रशंसा की आपको बताते चले कि इस बच्चें कों तरासने का कार्य इनके हेड मास्टर ईश्वर श्रीवास नें किया हैं ये वो शिक्षक हैं जो बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए ओवर टाइम तक पढ़ाते हैं और गरीब बच्चों की हर संभव मदद भी करते हैं इनकी मेहनत अब रंग भी ला रहीं हैं इस छोटे से बच्चें अरमान कंवर की सफलता इसका प्रमाण हैं जो आज जिले में नहीं बल्कि पुरे प्रदेश में नाम कमा रहा हैं इस बच्चे ने न केवल स्कूल का बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है इस बच्चे की टैलेंट को देख सब लोग एक बार जरूर यह पूछ रहे हैं कि बच्चा कहां का है इस बच्चे का नाम क्या है और कौन से स्कूल में पढ़ता है कुल मिलाकर देखा जाए तो हमारे सरकारी स्कूलों को ईश्वर श्रीवास जैसे होनहार मेहनती सरकारी शिक्षकों की जरूरत है जो इमानदारी से बच्चों के प्रति अपनी कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें और हर सरकारी स्कूल से ऐसे ही टैलेंटेड बच्चे निकल कर सामने आए जो क्षेत्र का स्कूल का मां-बाप का और शिक्षकों का नाम रोशन करें।