बिलासपुर//जिला समन्वयक एन एस एस अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर डॉ.मनोज सिन्हा साथ में सुशील सिन्हा व संगीता सिन्हा का देवी दर्शन के लिए मल्हार आगमन और हुआ वहीं इन्होने बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और नारियल का पौधा लगाए इस अवसर पर मल्हार विकास मंच के अध्यक्ष संजीव पांडेय भी उपस्थित रहे उन्होंने मल्हार नगर के गौरशाली इतिहास से समन्वयक और साथियों कों अवगत कराया
मल्हार का इतिहास
मल्हार,ताम्र पाषाण काल से लेकर मध्यकाल तक का इतिहास समेटे हुए है. यहां कई प्राचीन मंदिरों के अवशेष मिले हैं.यहां से ताम्रपत्र शिलालेख और कई मूर्तियां मिली हैं.
यहां भारत की सबसे पुरानी मूर्ति (चतुर्भुज विष्णु जी) है.यहां के गौमुख शिवलिंग को भारत के अति प्रचीन शिवलिंग में से एक माना जाता है.यहां प्राचीन राजाओं के महल के अवशेष भी मिले हैं मल्हार,एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय राग भी है. यह राग मूसलाधार बारिश से जुड़ा हुआ है.