भारत ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में मात दी. टीम इंडिया ने मेजबानों को 11 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 25 रन की दरकार थी.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया जिन्होंने मैच के अंतिम ओवर में 13 रन खर्च किए और मार्को यानसेन को आउट कर जीत भारत की ओर कर दिया. यानसेन जब बैटिंग कर रहे थे तब लग रहा था कि मैच कहीं भारत के हाथ से फिसल ना जाए लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने टीम इंडिया को यादगार जीत दिला दी जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को गेराल्ड कोएत्जी ने लेग बाई के रूप में दौड़कर एक रन पूरा किया. दूसरी गेंद पर मार्को यानसेन ने छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही यानसेन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली. यानसेन ने 16 गेंदों पर पचासा जड़ा. यह साउथ अफ्रीका की ओर से टी20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था. इसके बाद तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने यानसेन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. चौथी गेंद पर सिमिलाने ने चौका ठोक डाला. पांचवीं गेंद पर सिमिलाने ने एक रन लेकर स्ट्राइक गेराल्ड कोएत्जी को दे दिया. आखिरी गेंद पर कोएत्जी ने सिर्फ एक रन बनाए.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाए
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 6 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में हेनरिच क्लासेन (41) के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखी जब उसे 14 गेंद में 53 रन बनाने थे. मार्को यानसेन हालांकि आक्रामक इरादों से ही आए थे और 17 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से उन्होंने मेजबान टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की. चौथा और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन ने 22 गेंद में 41 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी.
तिलक ने खेली नाबाद 107 रन की पारी
22 वर्ष के तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रन की पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाए. उनकी पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. अभिषेक ने खराब फॉर्म से उबरते हुए 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए. तिलक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अभिषेक के साथ 107 रन जोड़े. इससे पहले संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए थे.