सोन सरपंच और चॉइस सेंटर संचालक पर एफ आई आर उप सरपंच जितेन्द्र पटेल क़ो पर्याप्त सबूत होने के बावजूद अभयदान क्यों पढ़े पुरी ख़बर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद पंचायत का ग्राम पंचायत सोन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं कारण हैं ग्रामीणों द्वारा सरपंच और उप सरपंच जितेन्द्र पटेल पर सरकारी फंड का दुरूपयोग कर चहेतो क़ो लाभ पहुंचाना इसको लेकर हाय तौबा मचा हुआ हैं पूर्व में सरपंच और चॉइस सेंटर संचालक पर एफ आई आर दर्ज हो चूका हैं और चॉइस सेंटर संचालक तक़रीबन हफ्ते दिन तक जेल में रहने के बाद ज़मानत पर बाहर आया हैं पर गाँव में चर्चा आम हैं की इन दोनों सरपंच और चॉइस सेंटर संचालक क़ो तो सजा मिल रही हैं भ्रष्टाचार करने का जबकि चॉइस सेंटर संचालक के नाम शिकायत भी नहीं था उसकी गलती सिर्फ इतनी थी की उसने कुछ लोगो का पैसा निकाला था और अपने पास किसी के कहने पर कुछ पैसा होल्ड कर लिया था और किसी क़ो बाद में भेज दिया था जब की उप सरपंच जितेन्द्र पटेल पर तो ग्रामीणों ने सीधे सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया हैं और इसके पुख्ता सबूत भी शिकायत कर्ता लिए हुए हैं पर अभी तक उप सरपंच जितेन्द्र पटेल क़ो अभयदान क्यों दिया जा रहा हैं क्यों दो क़ो सजा और एक क़ो दुलार मिल रहा हैं जबकि असल में जितना भ्रष्टाचार उप सरपंच ने किया हैं उतना चॉइस सेंटर संचालक ने नहीं किया बावजूद इसके उस पर एफ आई आर हो गई जेल चला गया पर जिसके नाम शिकायत हुआ हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उसको क्यों बचाया जा रहा हैं ग्रामीण आगे कहते हैं की उप सरपंच जितेन्द्र पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत उच्च अधिकारीयों क़ो सौंप दिया गया हैं वो ये भी कहते हैं की जितना कुसूर वार सरपंच हैं उतना ही उप सरपंच जितेन्द्र पटेल भी हैं जितनी दण्डनात्मक कार्यवाही सोन सरपंच पर हुआ हैं उतना ही उप सरपंच जितेन्द्र पटेल पर भी होना चाहिए जिससे प्रत्तेक भ्रष्टाचार करने वालो क़ो पता चले की ऐसा करने का क्या अंजाम होता हैं गाँव में हर चौक चौराहो पर यही चर्चा का विषय बना हुआ हैं की जाँच टीम क़ो जब शिकायत कर्ताओ ने उप सरपंच के खिलाफ सबूत दिए हैं जो ऑनलाइन भी देखा जा सकता हैं फिर इतनी देरी क्यों हो रही हैं ग्रामीण अब जाँच टीम पर भी सवाल खड़े कर रहें हैं इसको लेकर गाँव में रोज बैठकों का दौर चल रहा हैं सबने कमर कस ली हैं और ये गाँव वाले किसी भी कीमत पर जितेन्द्र पटेल जैसे भ्रस्ट लोगो क़ो छोड़ना नहीं चाहते वही कुछ विभागीय लोग भी दबे जुबान ही सही पर कह रहें हैं की भ्रष्टाचार तो हुआ हैं और जाँच रिपोर्ट आने के बाद जितेन्द्र पटेल पर भी एफ आई आर हो सकता हैं और इनको भी सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता हैं अब  देखना दिलचस्प होगा कब रिपोर्ट आती हैं और कब दूध का दूध और पानी का पानी होता हैं पर एक बात तो साफ हैं जितेंद्र पटेल जैसे युवा जो अपने आप क़ो भोला भाला दिखा कर पंचायत में आ जाते हैं और ऐसा भ्रष्टाचार करते हैं जिससे पूरा गाँव बदनाम हो जाता हैं इनके कारनामें की वजह से पूरा गाँव बदनाम हो चूका हैं अब लोग सोन गाँव क़ो अच्छे कामों से नहीं भ्रष्टाचार की वजह से जानते हैं अब ऐसा नहीं लगता की जितेन्द्र पटेल जैसे लोगो क़ो गाँव वाले दोबारा कभी मौका देंगे जिनके वजह से पूरा गाँव बदनाम हो गया।

 

6sxrgo


4cc1d0ae-d304-49b4-b3e5-3f574b979ed5

59a9a81a-8c1a-4a2c-a980-cc1ca2e53f26
760e1cce-e6d8-426b-8ad8-de8ef9a769c7
605521c3-4425-4eef-be0c-27dc87d4f808
e5812957-85b6-4f5a-94d8-4a82796c8450
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
24/Nov/2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अडानी-अंबानी फोबिया है। क्या वे उद्योगपति अडानी के निजी मामले को हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़कर अपनी डूबती कांग्रेस को बचा पाएंगे?

23/Nov/2024

CG - युवक की मिली लाश : सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस…..

23/Nov/2024

CG - तहसीलदार के तबले और कोटवार के गीत ने बांधा समां, कलेक्टर-एसपी ने संगत में बैठकर लिया आनंद, संगीतमय हुआ माहौल, इस समारोह का हुआ था आयोजन......

23/Nov/2024

CG- धान से बरसेगा धन : किसानों को हुआ 1288.55 करोड़ रूपए का भुगतान, इस तारीख तक धान बेच सकेंगे किसान, अब तक हुई इतने लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी.....

23/Nov/2024

CG- तेंदुआ खाल की तस्करी : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खाल लेकर बेचने निकले 3 तस्कर गिरफ्तार...तेंदुआ खाल बरामद....