छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित ऐतिहासिक रविशंकर स्टेडियम अब एक नया अवतार लेने को तैयार है. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक स्टेडियम कहलाने वाला यह स्थल,जो वर्षों से बदहाली झेल रहा था,जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का केंद्र बनने वाला है.
यह प्रदेश का दूसरा अंतराष्ट्रीय स्टेटडियम बनने वाला है. इसके निर्माण कार्य के लिए BCCI ने इस स्टेडियम को 33 साल के लिए लीज पर लिया है.
दुर्ग का रविशंकर स्टेडियम
BCCI ने पहले ही दिया था प्रस्ताव
BCCI (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) ने दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को 33 सालों के लिए लीज पर लेने का फैसला किया है. इसके तहत, स्टेडियम का पूरी तरह से जीर्णोद्धार किया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार दोबारा से तैयार किया जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे जिला क्रीड़ांगन समिति ने मंजूरी दे दी है.
कई दिनों से स्टेडियम की हालत है खस्ता
क्रिकेट के अलावा स्टेडियम के बाहरी क्षत्रों में बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और स्विमिंग जैसे खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों का आयोजन होगा. दुनिया भर की टीमें अब दुर्ग में खेलते हुए नजर आएंगी.