भारत को दूसरे डे नाईट टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक की बराबरी कर ली है.
भारत को दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा निराश हो गए हैं. हार के बाद रोहित ने कहा कि "एक समय हम टेस्ट में वापसी कर सकते थे लेकिन हमने मैदान पर कुछ गलितयां की जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है. हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की और कैच भी गंवाए. मुझे लगता है कि हार का यही सबसे बड़ा काऱण था".
रोहित ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "हमारे लिए यह निराशाजनक रहा, हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला. हम मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. पर्थ में हमने जो किया वह खास था.. हम फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है. हम इसके बाद अब गाबा टेस्ट के लिए काफी उत्साहित हैं. वहां की कुछ बहुत अच्छी यादें हैं.. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं."
रोहित ने आगे कहा, "यह सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है, हमने सिर्फ एक टेस्ट मैच गंवाया है और सीरीज अभी बराबर है.. और इस टेस्ट मैच में बहुत कुछ होने वाला है."