ऑस्ट्रेलिया में वैसे तो ठण्ड बहुत पड़ता हैं हैं पर इस समय बॉक्सिंग डे टेस्ट नें पूरा फिजा गरम कर दिया हैं जैसे भारत में क्रिकेट की लोक प्रियता जग जाहिर हैं ठीक वैसे ही ऑस्ट्रेलिया में भी क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रहा हैं मालूम ही कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3 मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. आज यानि गुरुवार 26 दिसंबर से शुरू इस मुकाबले के लिए टॉस हो चुका है.
टॉस होने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने इस मुकाबले में खेलने वाले टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का नाम भी बताया. मेलबर्न की पिच को देखते हुए दो स्पिनरों के साथ उतरने की उम्मीद जताई गई थी, जो सही साबित हुआ. भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले के लिए एक बदलाव करते हुए शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को उतारा है. वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. नाथन मैक्स्वीनी की जगह 19 साल के युवा ओपनर सैम कॉन्सटस डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी वहीं स्कॉट बोलैंड चोटिल जॉश हेजलवुड की जगह टीम में आए हैं
वॉशिंगटन को मौका
मेलबर्न के मैदान पर स्पिनरों को आमतौर पर मदद मिलती है. पिच टूटने के बाद चौथे और पांचवें दिन स्पिनर इस पिच पर काफी अहम रोल निभाते हैं. इसलिए टीम इंडिया ने दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि भारतीय टीम में अब रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर एक साथ नजर आएंगे. सुंदर ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. वो गेंद के साथ बल्ले से भी अहम योगदान देते हैं.