छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम सांसे गिन रहीं हैं ये बात अब सभी लोगों कों समझ आ रहीं हैं कुछ दिन पहले ही खूंखार नक्सली लीडर हीडमा का घर तबाह होते आप सबने देखा और सुना होगा इससे पहले भी कई बड़े बड़े नक्सली या तो सरेंडर कर दिए या मारे गए जो इस बात कों साफ करती हैं कि अब नक्सली अंतिम इतिहास बन कर रहने वाले हैं जब से बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई हैं तब से केंद्र और राज्य की सरकार मिल कर नक्सलवाद कों ख़त्म करने में तेजी से लगे हैं आपको बताते चले कि नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ के अभियान को आगे बढ़ाते हुए साय की सुशासन सरकार ने छत्तीसगढ़ में देश के सबसे बड़ा नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया है। जिस पर सीएमओ ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि 'नक्सलवाद पर नकेल कस रही सुशासन सरकार'.
विष्णु सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को नक्सलमु्क्त करने के लिए डीआरजी और एसटीएफ कोबरा फोर्स की संयुक्त टीम ने नक्सलियों द्वारा बीजापुर के कोमटपल्ली में बनाए गए देश के सबसे बड़े नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया.
सुशासन सरकार के मार्गदर्शन में वीर जवानों के हौसले बुलंद हैं। हमारा छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होने की ओर अग्रसर है।