बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में खनिज माफिया दिनदहाड़े बड़े-बड़े हाईवा में भर भर कर अवैध तरीके से रात-रात भर रेत की सप्लाई कर रहें हैँ इन अवैध रूप से सप्लाई हो रही खनिज रेत की गाड़ियों को दो थाना को क्रॉस कर के जाना पड़ता हैँ पहले पचपेड़ी फिर मस्तूरी पर ताज्जुब हैँ की इनको किसी का डर नहीं हैँ पचपेड़ी में बैठे राजस्व के अधिकारी (तहसीलदार) भी अपना आंख बंद किए हुए हैँ कार्यवाही के नाम पर कुछ गाड़ियों को कुछ दिन पहले जरूर पकड़ा गया हैँ पर सवाल ये हैँ की रात में जो गाड़ी अमलडीहा और उदय बंद से लोड हो कर आ रही रही जो ना सिर्फ जिले में बल्कि दूसरे जिले में भी रेत की सप्लाई कर रही हैँ उन पर कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा और ऐसा कौन सा घाट होगा जिसको रात में भी चलाने की परमिशन मिला हुआ हैँ इन रेत माफियाओ नें अत्याचार कर दिया हैँ दिन रात इनकी बड़ी बड़ी गाड़ियां चल रही हैँ पर ना कोई खनिज विभाग का अधिकारी और ना ही तहसीलदार इन गाड़ियों पर कोई कार्यवाही कर रहें हैँ बता दे कि कुछ ही गाड़ी वालों के पास रॉयल्टी पर्ची होती हैँ बाकी सब जय जुगाड़ में चल रहें हैँ जिसके वजह से इनके हौसले बढे हुए हैँ ये इतने बेखौफ़ हो गए हैँ की खनिज विभाग के आदेश के बाद भी बिना ढके ही रेत को सप्लाई कर रहें हैँ जो रास्ते भर राहगीरों के लिए मुसीबत का शबब बना रहता हैँ और उड़ उड़ कर लोगों की आँखों में जा घुस रहा हैँ जिससे कई बार अनहोनी होनें का खतरा उत्पन्न हो जाता हैँ कलेक्टर के शख्त आदेश के बावजूद मस्तूरी क्षेत्र में दिन रात अवैध तरीके से जमकर रेत की सप्लाई हो रही हैँ बात करें माफियाओ की तो ये भिलौनी गोपालपुर छोटे कुकुर्दी बड़े कुकुर्दी अमलडीहा और उदयबंद में सक्रिय हैँ ये मोटी रकम की चमक में इतने खो गए हैँ कि इनको जिला कलेक्टर के आदेश से भी डर नहीं लगता ना ही किसी अन्य अधिकारी से और शायद यही कारण हैँ कि ये इतने बेखौफ़ होकर खुलेआम नदी का सीना चीर कर दिन रात अवैध रूप से रेत घाटों का दोहन कर सरकार को लाखों करोड़ों के राजस्व का चुना लगा रहें हैँ देखना होगा ये अवैध धंधा कब तक चलता हैँ।