बिलासपुर//संदीपनी एकेडमी के तत्वाधान में दिनांक 23/12/2024 से 29/12/2024 तक ग्राम खैरा जयराम नगर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम रखा गया है,जहाँ दिनांक 26/12/2024 को प्रातःकालीन प्रभात फेरी के लिए ग्राम खैरा में नगर भ्रमण किया गया,साथ ही परियोजना कार्य के लिए स्वयंसेवकों के द्वारा खैरा गांव के बजरंग बली चौक में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई तथा पुताई किया गया उसके बाद बौद्धिक परिचर्चा का विषय जेनेरिक दवाइयां तथा डिजिटल पेमेंट थी जिसमें मुख्य वक्ता विजय कुमार योग प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी सुषमा पैकरा,अभिषेक कुमार योग निर्देशक गजाधर सिंह कंवर प्रधान पाठक कोसमडील आदि थे जिसमें विजय कुमार ने जेनेरिक दवाइयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दवाइयां बिना किसी पेमेंट के बनती है और वितरित की जाती है,भारत में टेवा फार्मास्यूटिकल कंपनी की स्थापना वर्ष 1901 में हुई थी और यह भारत की अग्रणी जेनेरिक फार्मा कंपनी है,इस प्रकार जेनेरिक दवाइयों से संबंधित पूरी जानकारी बताई,शाम में डॉ.मनोज कुमार सिन्हा समन्वयक एन एस एस अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का बतौर अतिथि आगमन हुआ उन्होंने एन एस एस कैंप की सराहना किया साथ ही हमें आगे के कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन उनके द्वारा दिया गया शाम में स्वयंसेवकों के द्वारा रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक समाज में फैला अंधविश्वास पर अपनी प्रस्तुति दी,कार्यक्रम का क्रियान्वयन एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश पटेल ने किया तथा मंच संचालन स्वयंसेवक आर्यन भगत तथा ऋतु चतुर्वेदी के द्वारा किया गया,साथ ही कार्यक्रम के कुशल संचालन में संगीता साहू एन एस एस सहायक कार्यक्रम अधिकारी कविता पटेल सभी स्वयंसेवकों,ग्रामीणों तथा समस्त संदीपनी परिवार का सराहनीय योगदान रहा।