भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर : सुशील मौर्य
प्रदेश अध्यक्ष,बस्तर साँसद जनहित व विमान सेवा हेतु कब बैठेंगे धरने पर या मोदी की गारंटी जैसे मुंह मिया मिट्ठू बने रहेंगे ?
कॉंग्रेस पार्टी ने हमेशा लड़ी जनहित की लड़ाई,क्या जनता की इस असुविधा से निजात दिलाने भाजपा के विधायक, साँसद करेंगे आंदोलन
जगदलपुर : बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने हवाई सेवा को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, आज प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है,पूर्ववर्ती कॉंग्रेस की सरकार ने जगदलपुर से रायपुर व जगदलपुर से हैदराबाद विमान सेवा शुरू करवाया था,किंतु छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही जगदलपुर से रायपुर विमान सेवा बंद हो गई और वर्तमान में जगदलपुर से हैदराबाद की विमान सेवा हफ्ते में चार दिन ही संचालित हो रही है और अब जगदलपुर से हैदराबाद चलने वाली विमान सेवा भी विलुप्तता के कगार पर आ चुकी है!जो कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण देव व बस्तर साँसद महेश कश्यप की निष्क्रियता का प्रत्यक्ष प्रमाण है,प्रदेश की जनता व शहर के मतदाताओं ने बेहतर विकास व मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा की सरकार को चुना परन्तु सत्ता में आते ही जनता की सुविधाओं से इनका कोई लेनादेना नही है...
सुशील मौर्य ने कहा विगत सालों पहले हैदराबाद से जगदलपुर आ रही एयर इंडिया की विमान सेवा अचानक से रोक दी गई थी जिस पर पूर्व बस्तर साँसद दीपक बैज जी व खुद मैं भी था जिस पर दीपक बैज जी द्वारा जनता के परेशानियों को देखते हुए तत्काल धरने पर बैठ गए थे साथ ही इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री से इस पर सार्थक चर्चा की थी जिस पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने साथ देने की बात कही थी, और एयर इंडिया विमान द्वारा सभी यात्रियों को हैदराबाद से जगदलपुर की विमान सेवा उपलब्ध कराई गई थी साथ ही सभी यात्रियों को खाने की व्यवस्था भी एयर इंडिया विमान के द्वारा कराई गई थी,जिस पर सभी यात्रियों ने पूर्व सांसद बस्तर श्री दीपक बैज जी का आभार व्यक्त किया था।अपितु वर्तमान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है क्या भाजपा साँसद महेश इस विषय को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री से चर्चा कर शहर की जनता को इस असुविधाओं से निजात दिलाएंगे,सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे! या मुंह में दहीं जमाए बैठे रहेंगे!क्योंकि कॉंग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेगी।
शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार काबिज है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण देव व बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साँसद महेश कश्यप को मतदाताओं ने पूर्ण बहुमत से चुना है,शहर के मतदाताओं ने किरण देव को लगभग 29000 वोटों व साँसद महेश कश्यप 35000 वोटों से जिताया है ताकि शहर की बेहतर विकास व सुविधाएं मिल सके, क्या भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व साँसद जनता को हो रही असुविधाओं से निजात दिलाने जगदलपुर से रायपुर विमान सेवा शुरू करवाने के साथ साथ जगदलपुर से हैदराबाद की विमान सेवा को निरंतर संचालित कर सेवा देने हेतु धरना प्रदर्शन या आंदोलन करेंगे?ये सवाल प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व साँसद महेश कश्यप से बस्तर की जनता पूछ रही है, या फिर स्थानिय विधायक किरण देव व बस्तर साँसद महेश कश्यप मोदी की गारंटी जैसे मुंह मिया मिट्ठू बने बैठे रहेंगे !