जगदलपुर। २१ दिसंबर २०२४ को विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब जगदलपुर, बस्तर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग जगदलपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क ध्यान सत्र का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागृह टाउन हॉल में किया गया। यह ध्यान सत्र आर्ट ऑफ़ लिविंग के छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक समन्वयक मोहम्मद अमीन लीला ने लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष सी ए विवेक सोनी द्वारा स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्भोदन दिया गया । बस्तर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से वरिष्ट उपाध्यक्ष विमल बोथरा जी ने अध्यक्षीय एवं स्वागत भाषण दिया । इसके पश्चात मोहम्मद अमीन लीला द्वारा ध्यान के बारें में बहुत सारी जानकारी दी जैसे ध्यान क्या होता है, ध्यान कैसे करते है, ध्यान का महत्व क्या है।
इसके पश्चात रविशंकर के आवाज़ में ध्यान कराया गया । ध्यान के बाद अमीन लीला को मोमेंटो दे कर सत्कार किया गया । वहाँ उपस्थित सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किए एवं आयोजकों खूब सराहना भी की और कहा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जगदलपुर में होते रहने चाहिए । इस कार्यक्रम में करीब जगदलपुर शहर के लगभग २०० लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के चेयरमैन विजय हेलीवाल जी थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कागोत ने दिया।
कार्यक्रम में जगदलपुर के करीब सभी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे जिसमे गुजराती समाज, अग्रवाल समाज, आंध्र समाज, जैन समाज, बालाजी टेम्पल कमेटी, पंजाबी समाज, सिख समाज, सिंधी समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान एवं स्वागत भी किया गया।
साथ ही पुलिस बल / सीआरपीएफ के जवान भी इस सत्र ला लाभ लेने उपस्थित थे । रोटरी क्लब जगदलपुर से अध्यक्ष विवेक सोनी, सह सचिव सौरभ अरोड़ा, दिनेश कागोट, कमलेश गोलेछा, नवरत्न जलोटा, संदीप पारख, अमित जैन, विवेक जैन, श्रीधर मद्दी, अश्विनी मग्गू, जे पी एस अहलूवालिया एवं अन्य मौजूद थे।
बस्तर चैम्बर से विमल बोथरा, दीपक भानुशाली, वाहिद लीला एवं अन्य उपस्थित थे । आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार से दीपक अग्रवाल, सोनिया कुशवाहा, बबलू भैया, नीलिमा मग्गू, विकास चौहान, श्रीवास्तव भैया, शालिनी एवं अन्य मौजूद थे।
रोटरी की युवा इकाई रोटरेक्ट क्लब जगदलपुर से एवं जूनियर चैम्बर से भी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।