विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का ग्राम पंचायत माड़पाल के आश्रित ग्राम मांझीगुड़ा में हुआ समापन
(1)प्रथम पुरुस्कार बकावंड की रहि 51000 रु और ट्रॉपी रहा सहयोग वंदना नाग सरपंच ने दिया।
(2) दुतीय पुरुस्कार चोकावाडा की टीम रहि 25000 रु और ट्रॉफी सहयोग हरि साहू जी ने दिया।
जगदलपुर। बस्तर जिले में विहिप बजरंगदल लगातार खेल क्षेत्र में निरंतर प्रतियोगिता आयोजित कर रही हैl और माड़पाल मांझीगुडा में भी अयोजन किया था जिसमें कुल 16 टीम भाग लिए।
विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष हरि साहू ने बताया कि खेल की शुरुआत सनातन रीति नीति से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया तत् पश्चात खिलाडियों से मिल उनका मनोबल बढ़ाया।
हरि साहू ने बताया कि खेल का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुचि लाकर,ग्रामो से खिलाडी तैयार कर खेल क्षेत्र में जिला राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सके ऐसी योजना बनाई जा रहा है।
सरपंच वंदना नाग ने भी सभी खिलाओ का मनोबल बढ़ाया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आने वाले समय में और अच्छे खेले और बस्तर का नाम रोशन कर आगे बड़े ऐसा अपने उद्बोधन के कहा।
इस दौरान मुख्य अतिथि वंदना नाग सरपंच माड़पाल पूर्व जिला अध्यक्ष विहिप हरि साहू,महादेव बघेल गरावण्ड खुर्द सरपंच,कैलाश ठाकुर विहिप नगरनार प्रखंड अध्यक्ष, जयराम नाग लेंस अध्यक्ष माड़पाल,धनपती बाज प्रखंड उपाध्यक्ष, महेंद्र सेठिया मंडल अध्यक्ष नगरनार, रघु सेठिया मंडल उपाध्यक्ष, सुब्रतो विश्वास जनपद सदस्य, गणेश नागवंसी,मुरली मनोहर दास, मोहन मांझी, पाकलू कश्यप,महेश मानिकपूरी,महेश्वर,बलिराम दास,भानू पटेल,नंदो नाग,राजेन्द नाग,बहादुर साहनी,सीबो नाग,पाकलु कश्यपविकास मुरला,जगन्नाथ नाग, प्रभु मांझी,उदय पूजारी, अजय नाग और पंच गण ग्रामवासी उपस्थित रहे।