Redmi A2 and A2+ :
नया भारत डेस्क : भारत में 10 हजार रुपये से कम कीमत में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में इस सेगमेंट रेडमी ने भी अपने दो नए फोन जोड़े हैं। ये फोन हैं- Redmi A2 और Redmi A2+ हैं। इन फोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। फोन में बजट फोन के हिसाब से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Redmi A2 सीरीज को 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Redmi A2 सीरीज 10W इन-बॉक्स चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी, एक 8-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम है। (Redmi A2 and A2+)
स्पेसिफिकेशन -
डिस्प्ले: रेडमी A2 और रेडमी A2+ दोनों में 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए दोनो फोन में ऑक्टोकोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। दोनों हैंडसेट में 4GB तक की LPDDR4X रैम दी गई है, जिसे 2GB के वर्चुअल रैम के साथ बढ़ाकर 6GB किया जा सकता है। (Redmi A2 and A2+)
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8MP का प्रायमरी कैमरा और 0.08 MP का डेप्थ लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर ड्राप डिजाइन के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2G, 3G, 4G, FM, वाई-फाई , माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटूथ, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। (Redmi A2 and A2+)
प्राइस और अवेलेबिलिटी -
कंपनी ने रेडमी A2 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 5999 रुपए हैं। वहीं, 2GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 6499 और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7499 रुपए हैं। जबकि रेडमी A2+ को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 8499 रुपए रखी गई है। (Redmi A2 and A2+)