SBI Loan Hike : RBI के इस फैसले के बाद SBI ने दिया ग्राहकों को झटका ! फिर महंगा किया लोन, जाने आपके Loan की EMI, पर कितना पड़ेगा असर...

SBI Loan Hike :

 

15 अगस्त के दिन एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। भारत के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज यानी कि 15 अगस्त से अपना लोन महंगा कर दिया है। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में वृद्धि की है। इससे लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई पर बोढ़ बढ़ेगा। लोन लेने वाले लोगों को अब ब्याज दरों के रूप में पहले से ज्यादा कर्ज चुकाना पड़ेगा। एक वर्षीय एमसीएलआर को रिटेल लोन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि बैंक के लॉन्ग टर्म लोन जैसे होम लोन इस दर से जुड़े होते हैं। (SBI Loan Hike)

खबरें और भी

 

6sxrgo

लेंडिंग रेट बढ़ने से कर्ज महंगा हो जाएगा और लोन की ईएमआई पहले से अधिक भरनी होगी. यहां लेंडिंग रेट का अर्थ एमसीएलआर यानी कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट से है. जिन लोगों ने एमसीएलआर के आधार पर लोन लिया है, उन्हें अधिक ब्याज देना होगा, उनकी ईएमआई पहले से अधिक आएगी. रिटेल लोन में एक साल का एमसीएलआर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. (SBI Loan Hike)

ओवरनाइट से तीन महीने तक का एसबीआई एमसीएलआर 7.15 परसेंट से बढ़ाकर 7.35 परसेंट कर दिया गया है. इसी तरह छह महीने का एमसीएलआर 7.45 परसेंट से 7.65 परसेंट, एक साल का एमसीएलआर 7.5 से 7.7 परसेंट, दो साल का एमसीएलआर 7.7 परसेंट से 7.9 परसेंट और तीन साल का एमसीएलआर 7.8 परसेंट से 8 परसेंट कर दिया गया है. पिछले महीने भी एसबीआई ने एमसीएलआर में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी. (SBI Loan Hike)

एसबीआई के लेटेस्ट एमसीएलआर रेट :

  1. ओवरनाइट- 7.35 परसेंट
  2. एक महीना- 7.35 परसेंट
  3. तीन महीना- 7.35 परसेंट
  4. छह महीना- 7.65 परसेंट
  5. एक साल- 7.7 परसेंट
  6. दो साल- 7.9 परसेंट
  7. तीन साल- 8 परसेंट

क्यों बढ़ा एमसीएलआर :

स्टेट बैंक ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी इसलिए की है क्योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट बढ़ा दिया है. पिछले महीने रिजर्व बैंक ने एकमुश्त 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की. इसके चलते कई बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट बढ़ा दिए हैं. हालांकि एफडी और सेविंग अकाउंट की दरों में फायदा देखा जा रहा है. पिछले हफ्ते एसबीआई ने रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर बढ़ाई थी. अलग-अलग अवधि की एफडी दरें बढ़ाई गई हैं. एसबीआई वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाली एफडी स्कीम चला रहा है, जिसमें ब्याज दर आम जनता के लिए 2.90% से 5.65% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.40% से 6.45% है.  (SBI Loan Hike)

कितनी बढ़ेगी ईएमआई :

मान लें आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया है. अगर लोन के रेट में बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर 7.55 परसेंट हो तो ईएमआई कुछ इस प्रकार होगी. 20 साल के लिए 30 लाख के लोन की ईएमआई 24260 रुपये देनी होगी. इस तरह ग्राहक को ब्याज के रूप में कुल 28,22,304 रुपये चुकाने होंगे. अब मान लें 7.55 परसेंट के रेट में भी बढ़ोतरी हो जाए, तो ईएमआई कुछ प्रकार होगी. अगर ब्याज दर 7.55 परसेंट से बढ़कर 8.055 परसेंट हो जाए तो ईएमआई 25187 रुपये होगी और आपको ब्याज के रूप में कुल 3,044,793 रुपये देने होंगे. (SBI Loan Hike)



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने तकिया मजार में होने वाली तीन दिवसीय सालाना उर्स के संबंध में लिखा कलेक्टर को पत्र

26/Apr/2024

आपके फोन में क्या है End to End Encryption? जिसके लिए Whatsapp ने दे दी भारत छोड़ने की धमकी

26/Apr/2024

CG BREAKING NEWS : 10वीं-12वीं के रिजल्ट के पहले होगी PTM

26/Apr/2024

CG - 3 कर्मचारी सस्पेंड : 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज, इस मामले में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित, आदेश जारी.....

26/Apr/2024

CG - बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश : पलक झपकते ही मोटरसाइकिल करते थे पार, 5 आरोपी गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिल जब्त, जानिए कैसे वारदात को देते थे अंजाम…..