Sex Racket in moving car
Ambedkarnagar, UP: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में चलती कार में सेक्स रैकेट का भांडाफोड किया गया है। दो अलग-अलग मामलों में 2 युवती समेत 10 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है।
जनपद अम्बेडकरनगर थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा 06 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। थाना बेवाना पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है।
बसखारी पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान हरैया बाईपास पर चेकिंग के दौरान तिराहे के पास आजमगढ़ हाईवे की तरफ से आ रही कार अचानक रुकी। जिसके सभी खिड़की के शीशे खुले हुए थे। पुलिस टीम की द्वारा उक्त वाहन को घेरकर समय करीब 03.10 AM पर पकड़ लिया गया। वाहन के चेक करने पर उसके अंदर 01 महिला व 06 नवयुवक पुरुष मय चालक बैठे पाये गये। कार की अगली सीट पर आपत्ति जनक अवस्था में पाये गये।
कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर एक काली पालीथीन में 10 कण्डोम मिले।
आरोपियों के नाम
1. एक नफर अभियुक्ता।
2. सतीश कुमार पुत्र मुन्नीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी महुआ थाना मुरादपुर जनपद आजमगढ़ हाल मुकाम कैशियर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा न्योरी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर।
3. शिवम यादव पुत्र अजीत यादव उम्र 19 वर्ष नि० आमा दरबेशपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
4. पवन पुत्र दशरथ निषाद उम्र करीब 18 वर्ष निः। नशीरपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
5 . मुकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव उम्र 24 वर्ष नि) नशीरपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
6. रितिक पुत्र पप्पू उम्र 22 वर्ष नि0 बनपुरवा थाना कटका जनपबद अम्बेडरकरनगर।
7. अमृत लाल पुत्र राम भुआल उम्र 19 वर्ष नि० आमा दरबेशरपुर थाना आलापुर जनपद आम्बेडकरनगर।
बेवाना पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। थाना बेवाना पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त, बॉर्डर बैरियर चेकिंग के दौरान एक कार अचानक रुकी। उसी दौरान बेवाना पुलिस टीम की द्वारा उक्त वाहन को घेरकर समय करीब 02.55 AM पर पकड़ लिया गया।
वाहन के चेक करने पर उसके अंदर 01 महिला व 02 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में बैठे पाये गये। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर एक काली पॉलीथिन में 03 पैकेट कंडोम बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
1. दिलबाग सिंह पुत्र स्व() स्वर्णजीत सिंह निवासी 0551च/185 नया सरदारी खेड़ा आलमबाग लखनऊ।
2. अमनदीप सिंह पुत्र देवेन्द्र पाल सिंह निवासी 555च/8ए राम नगर आलमबाग लखनऊ।
3. एक नफर अभियुक्ता।