social media, Video Viral, Hanged upside down from a tree and beaten up
बिलासपुर। सोशल मीडिया (social media) में पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई (Hanged upside down from a tree and beaten up) का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। चोरी के शक में खूब पीटा जा रहा है। सीपत थाना क्षेत्र (Sipat police station area) में चोरी के संदेह में एक युवक को कुछ लोग भारी मारे। उक्त मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और मामले में IPC की धारा 307 के तहत विधिसम्मत कार्यवाही की गई। पीटने के लिए पैर बांध दिया, फिर पेड़ से उल्टा लटका दिया था। वीडियो में युवक उनसे बार-बार माफी मांग रहा है और अपनी करतूतों की सजा देने के लिए जेल भेजने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिटाई करने वाले 4 युवकों को पकड़ लिया है।
पूछताछ में पता चला है कि युवक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया था। जिसे पुलिस ने छोड़ दिया। इसलिए युवकों ने उसकी पिटाई कर दी है। रतनपुर क्षेत्र के गढ़वट निवासी महावीर सूर्यवंशी सीपत क्षेत्र के उच्चभट्ठी गांव में चौकीदार का काम करता था। सोमवार की सुबह वह मनीष खरे के घर के दरवाजे की कूंडी खोलकर घुस रहा था। तभी उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान चोरी के संदेह में पकड़कर उन्होंने पुलिस के डायल 112 को कॉल किया। फिर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। तब महावीर नशे में था।
इस दौरान पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के छोड़ने के बाद महावीर दोबारा मनीष के घर में घुस गया था। इस दौरान परिजनों ने उसे देख लिया, तब वह भाग निकला। इसके बाद से मनीष व उसके दोस्त उसे खोज रहे थे। वह गांव के बाहर फार्म हाउस में मिल गया। तब मनीष खरे, युवराज खरे और जानू भार्गव व उसके अन्य साथी उसे पकड़कर ले आए। मनीष खरे के साथ ही युवराज, जानू और उसके साथियों ने उसे पकड़कर जमकर पटाई की। पिटाई की घटना का उन्होंने बकायदा वीडियो भी बनाया है।
युवक की डंडे से पिटाई कर उसे पेड़ से उलटा लटका दिया गया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। चार से पांच युवक बारी-बारी से उसे पीटते रहे। वीडियो में पिटाई खाने वाला युवक अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है। इस दौरान ग्रामीण युवक एक-दूसरे को उकसाकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। बेरहमी से पिटाई के बीच अपना बचाव करने युवक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। फिर भी युवक उसकी जमकर पिटाई करने नजर आ रहे हैं।